शाजापुर
——
स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 के आयोजन की तैयारियों के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज की गरीमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि ध्वज संहिता का पालन करें और ध्वजारोहण के पश्चात शाम को सूर्यास्त के पूर्व ध्वज के अवरोहण के लिए कर्मचारी की पहले से ड्यूटी लगाएं। सभी कार्यालय प्रमुख प्रात: 8.00 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ मुख्य समारोह में सम्मिलित हों। साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण का आयोजन भी करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 14 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 की रात्रि तक शासकीय कार्यालयों के भवनों पर रोशनी करने के लिए भी कहा।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर ने 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस बल, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी दल, एनएसएस दल, स्काउट गाईड, शौर्य दल, रेडक्रास दल, लाड़ली बहना सेना, स्वसहायता समूह इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही समारोह के आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP