शुजालपुर के ग्राम रूपाहेड़ी में निजी स्कूल के वाहन चालक से मारपीट एक ही परिवार के 8 लोगों पर मामला दर्ज
शाजापुर।। यह तस्वीर मध्य प्रदेश की शाजापुर जिले के सुजालपुर अनुभाग से सामने आई है यहां पर निजी स्कूल वाहन के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया इसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार
शुजालपुर और सलसलाई पुलिस थाना के सीमा पर स्थित ग्राम रूपाहेड़ी में एक स्कूल की मैजिक में एक ही परिवार के 8 लोगो ने तोड़फोड़ कर दी।
ड्राइवर और बीच बचाव करने आए लोगों सहित 3 घायलों को सारंगपुर में इलाज के लिए ले जाया गया है। शुजालपुर सिटी थाना पुलिस ने घटना में एक ही परिवार के 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार
शाम करीब 4.30 बजे स्कूल की मैजिक क्रमांक MP 39 T 1149 से स्कूल के स्टाफ, बच्चों को छोड़ने ड्राइवर शुभम सिंह गया था। ग्राम रुपाहेड़ी पहुंचने पर दुर्गाप्रसाद मीणा, उनके बेटे विक्रम सिंह, देवी सिंह ने मैजिक गांव में देखकर कहा मेरे गांव में इस स्कूल की मैजिक को क्यों लेकर आया, यह कहकर गाली देना शुरू कर दिया।
घटना में ड्राइवर शुभम, शिक्षक सुनील, विद्यार्थी नरेंद्र सिंह राजपूत को घायल होने पर सारंगपुर में भर्ती कराया गया है। सभी 8 आरोपियों पर देर रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 324(4), 351(2), 3(5) के तहत कारवाई कर मामला दर्ज किया गया है।