देवास
——
कार्यवाही में एक जूपिटर स्कूटर से 100 पाव देशी मदिरा जप्त की
—–
जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 73500 रूपए
——-
जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत देवास में एक स्कूटर के माध्यम से अवैध शराब को परिवहन करते हुए पकड़ा।
सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी दल ने गत दिवस आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम राजोदा के पास बरोठा की ओर से आते हुए एक जूपिटर स्कूटर की डिक्की में 100 पाव देशी मदिरा प्लेन का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विभाग के दल द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई में जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 73500 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष गुप्ता एवं सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :