शहज़ाद खान।। मक्सी शहर के लिए गौरव का विषय सामने आया है नगर की माध्यम परिवार की मेडिकल व्यवसायी हरीश भावसार की बिटिया डॉ. हर्षिता भावसार ने अखिल भारतीय कोटा के माध्यम से बाल चिकित्सा में एमडी प्रवेश सुरक्षित किया । आपको बता दे हर्षिता ने आदित्य बिड़ला स्कूल, नागदा से पढ़ाई की और अरबिंदो कॉलेज, इंदौर से स्नातक डॉ. हर्षिता भावसार ने किया अब अखिल भारतीय कोटा के माध्यम से एमपी शाह मेडिकल कॉलेज, जामनगर में बाल चिकित्सा में एमडी में प्रवेश प्राप्त किया है। डॉ हर्षिता ने नीट पीजी परीक्षा में 800 में से 526 अंक हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में अटूट समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।
डॉ हर्षिता अपने परिवार, विशेषकर अपने पिता, हरीश भावसार और पूरे शहर की आशाओं और सपनों को लेकर चलती है। जो पूरे हुए है।
डॉ हर्षिता ने मालवा अभीतक से चर्चा में बताया कि यह यात्रा न केवल मेरी कड़ी मेहनत के बारे में थी, बल्कि दिवंगत नाना जी के सपने को पूरा करने के बारे में भी थी, एक ऐसा सपना जिसे खुली आंखों और दृढ़ संकल्प के साथ अपनाया था। इसके अतिरिक्त, प्यारे मामा ने इस पूरी यात्रा में अटूट समर्थन प्रदान किया। मेरे पिता ने हर समय सम्बल दिया और मुझे मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर डॉ हर्षिता के पिता जो वरिष्ठ समाजसेवी है ने बताया कि घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां मां-बाप के आंखों का तारा होती हैं। बेटा अगर मां की जान होता है, तो बेटियां अपने पिता का नूर होती हैं। एक पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत और बेस्ट बेटी होती है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :