rani mukherjee pregnant! रानी मुखर्जी का प्रेगनेंसी के 5वें महीने में हुआ मिसकैरेज…दूसरी बार मां बनने वाली थीं एक्ट्रेस

हिंदी सिनेमा की दिलकश अदाकारा रानी मुखर्जी ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। बता दें कि बाॅलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा संग 2014 में शादी रचाई थी जिसके बाद साल 2019 में कपल एक बेटी अदीरा के पेरेंट बने थे।

वहीं अब रानी ने अपनी दूसरी बार मां बनने को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनका 5वें महीनें में मिसकैरेज हो गया था। रानी ने बताया कि जब उन्हें नार्वें फिल्म ऑफर हुई थी तब वह अपनी जिंदगी के एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि वर्ष 2020 में उनका मिसकैरेज हो गया था। उस वक्त वह पांच माह की गर्भवती थीं। रानी ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के इस दुख भरे दौर का सामना किया।

रानी ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था। लेकिन, गर्भवस्था के महीने के बाद उनका गर्भपात हो गया। रानी ने बताया कि इस दुखद घटना के करीब 10 दिन बाद उन्हें मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए निखिल आडवाणी की तरफ से कॉल आया। हालांकि, उन्हें और निर्देशक आशिमा छिब्बर दोनों को ही एक्ट्रेस के मिसिकैरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

रानी ने बताया कि उन्होंने फौरन फिल्म के लिए हां कह दिया। एक्ट्रेस ने यह भी साफ करते हुए बताया कि फिल्म के लिए हां  इसलिए नहीं की, क्योंकि उन्होंने तभी अपना बच्चा खोया था, बल्कि इसलिए कहां की क्योंकि कुछ फिल्में आपके पास ऐसे वक्त में आती हैं, जब आप खुद भी कुछ उसी तरह के इमोशंस से गुजर रहे हों।

रानी मुखर्जी ने जिक्र किया कि जब उन्होंने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें यह विश्वास ही नहीं हुआ कि नॉर्वे जैसे देश में, एक भारतीय परिवार को इतना कुछ सहना पड़ेगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |