Video-मक्सी में कांग्रेस ने वार्ड 15 के कनासिया नाका क्षेत्र में किया जनसम्पर्क,, मतदाताओं से किया सम्पर्क
मक्सी नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है कांग्रेस ने अंतिम चरण के जनसंपर्क में वार्ड क्रमांक 15 के कनसिया नाका क्षेत्र सिटी कॉलोनी में जनसंपर्क किया यहां पर उन्होंने अपने प्रत्याशी इंदर सिंह पाटीदार के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे इस दौरान कांग्रेस नेता मेहरबान सिंह पटेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे
👇खबर की वीडियो यहा देखें👇