संस्था कर्मयोग एक जरिया ने आयोजित किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह,कैरियर गाइडेंस शिविर

देवास:संस्था कर्म योग एक जरिया द्वारा स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित किया गया, विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल से पधारे करियर काउंसलर जुबेर अहमद सिद्दीकी द्वारा विद्यार्थियों को अपने कैरियर के प्रति जागरूक करने का प्रभावशाली प्रेजेंटेशन दिया, तत्पश्चात संस्था द्वारा सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से आमंत्रित किए गए कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया,
इस अवसर पर संस्था द्वारा कुल 96 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं संस्था के द्वारा इन्हीं विद्यार्थियों में से उत्कृष्ट अंकों वाले टॉप टेन विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया, जिसमें नमीरा शेख, जरीन मोदी, रेहान शेख, अलमास शेख, हुसैन नागौरी , ज़ाकिया नियारगर,महाहुर शेख, सूफी शेख, आरिश कुरेशी,
सामिया शेख एवं बैडमिंटन के लिए भूमिका वर्मा को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर काजी मौलाना अबुल कलाम फारुकी साहब उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के डीपीसी प्रदीप जैन ने की, विशेष अतिथि के रूप में इंदौर के समाजसेवी रिजवान खान खुलासा प्लस के वरिष्ठ पत्रकार शकील शेख उपस्थित थे, कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया एवँ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शहर काजी अब्दुल कलाम फारुखी साहब द्वारा बच्चों को एवं ज्ञान का पाठ पढ़ाया श्री प्रदीप जैन सर द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच एवं सारगर्भित उद्बोधन से प्रभावित किया,इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में पालक भी उपस्थित थे कार्यक्रम में विशेष रुप से उस्मान शेख, फारुख पठान,अयूब भारतीय, रिजवाना खान, संस्था कर्मयोग के फैजान हुसैन,शोएब कुरैशी,जावेद शेख, इरफान शेख, अजहर शेख, अफजल गाजी, मुस्तकीम शेख,शोएब शेख सेन्ट उमर, रियाज खान, मलिक शेख, जीतू प्रजापति, मोहम्मद शेख, अली शेख, नौशाद भाई,वाजिद शेख, मुदब्बीर शक़ील, विशेष रूप से उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन संस्था के फाउंडर वसीम शेख द्वारा किया गया आये हुए अतिथियों पालको एवं विद्यार्थियों का आभार संस्था के वरिष्ठ सदस्य शकील कादरी द्वारा व्यक्त किया गया, अपनी तरह के अनूठे आयोजन मैं पधारे विद्यार्थियों ने पालको ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों के साथ-साथ पालकों को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया ! संस्था द्वारा मंच के माध्यम से घोषणा की गई के उपस्थित विद्यार्थियों एवं देवास शहर के किसी भी विद्यार्थियों को निरंतर पढ़ाई करने में कोई आर्थिक समस्या आ रही हो तो संस्था कर्मयोग तन मन धन से आपके साथ है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,     |     उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |