बेरछा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत कंजर डेरो पर ग्रामीणों की बैठक ली, SDOP श्री भास्कर ओर थाना प्रभारी रवि भंडारी ने किया संबोधित

खबर की वीडियो यहा देखे👇👇

शाजापुर शहजाद खान – बेरछा थाना क्षेत्र के बांगली कंजर डेरे पर बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी रवि भंडारी ने कंजर समुदाय के लोगो की मीटिंग ली गई उनको सुधार करने की समझाईस दी गई एवम अन्य डेरे के कंजर समाज के लोगो को प्रेरित करने की समझाईस दिन साथ ही कहा कि क्षेत्र में कोई घटना घटित न करे। इस दौरान उनकी सभी मोटर सायकल के कागज चेक किए। थाना प्रभारी को रवि भंडारी ने को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बेहतर काम करें पुलिस और सरकार आपके साथ है अगर आप कोई काम धंधा करना चाहते हैं तो आपको लोन वगैरह भी दिलवाया जा सकता है, साथ ही अगर कोई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जगदीश डाबर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी एस बघेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों के चिन्हित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नागरिकों की बैठक ली जा रही है और नागरिक बेहतर जीवन यापन करें आपराधिक तत्व सलाखों के पीछे रहे कानून के प्रति नागरिकों का विश्वास बना रहे इसको लेकर काम किया जा रहा है
आपको बता दे गत एक जून को शाजापुर एसपी जगदीश डाबर के नेतृत्व में कंजर डेरो पर सेकड़ो पुलिस कर्मियों के साथ दबिश दी गई थी, जिसमे बेरछा पुलिस को बड़ी सफलताएं हाथ लगी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार दबिश में
थाना बेरछा अंतर्गत आने वाले डेरो से 02 कंजर बदमाश देवीसिंह उर्फ गोलू पिता कमलसिंह हाडा एवं रितुल पिता महेश हाडा दोनों निवासी पम्पापुर से 60 लीटर अवैध शराब व 01 देसी कट्टा मय 02 जिंदा कारतूस के बरामद की गयी। दबिश कार्यवाही के दौरान थाना बेरछा पर 115 पेटी शराब रूलकी कंजर डेरे से के आरोपी राहुल पिता बजेसिंह के घर से जप्त की गयी, जिसमें अप०क० 82/22 पंजीबद्ध किया गया है। एक अन्य अपराध में आरोपी देवीसिंह उर्फ गोलू पिता कमलसिंह हाडा एवं रितुल पिता महेश हाडा दोनों निवासी पम्पापुर 02 चोरी की मोटरसायकलें बरामद की गयी, जिसमें अप०क० 77/22 कायम किया गया। उक्त आरोपी की निशांदेही से अन्य 13 मोटरसायकल जप्त की गयी है, जिनकी जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना बेरछा पर अप०क० अप0क0 16/22 में बोलेरो चोरी के आरोपी लाइसिंह पिता बिहारीलाल गुर्जर निवासी छापरिया को गिरफ्तार किया गया एवं लाइसिंह व एक अन्य आरोपी लालसिंह उर्फ लाल पिता भारत गुर्जर निवासी छापरिया बडोदिया दोनों से 04 मोटर पंप बरामद किया गया। थाना बेरछा पर उक्त जप्त मशरूका मोटरसायकल, मोटर पंप, देसी कट्टा, अवैध शराब कुल कीमती 10 लाख रूपये है। उक्त दोनों आरोपी पूर्व में भी जिले में व आस-पास के अन्य जिलों में टैक्टर, पिकअप, बेल-भैंस चोरी के अपराध करने में सम्मिलित रहे हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |     फौज को 2-3 दिन का समय और मिलना चाहिए था- PAK के साथ सीजफायर पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद     |     साथ घूमे, नूडल्स-आइसक्रीम खाए… फिर महिला की हत्या; बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, पेट्रोल से जला दिया था चेहरा; पूरी कहानी     |     खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत     |     भारत-PAK तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने देश के जवानों के लिए क्या किया? बोले- हम उनकी वजह से घरों में सुरक्षित     |     शिक्षक करता था छेड़खानी… शिकायत पर दबाया गला, याददाश्त खो बैठी छात्रा; कैसे पकड़ा गया आरोपी?     |     हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे कब होंगे जारी, यहां जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट     |     मंडप में दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से पूछा सवाल, झट से दिया ऐसा जवाब, टूट गई शादी     |     Fact Check: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के फेक अकाउंट का खुलासा, ये है सच     |