इंडस्ट्री में अदा शर्मा ने झेला भेदभाव, सेट पर होता था ये बर्ताव! एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली। अदा शर्मा अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और अदा की एक्टिंग को खूब वाहवाही मिली। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में कई बार ऐसा हुआ है कि एक्टर्स के सामने उन्हें कम तवज्जो दी गई है।

अदा शर्मा ने झेला भेदभाव

अदा शर्मा ने कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया है। लंबे समय से इंडस्ट्री में धमाल मचा रही 31 साल की अदा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह कई अच्छे, बुरे और बदसूरत लोगों से मिली हैं। अदा ने कहा-

“मैंने नॉर्थ से साउथ तक के लोगों के साथ काम किया है, जिसमें से कुछ अमेजिंग होते थे और कुछ नहीं। मुझे एहसास हुआ कि ये इंसान पर निर्भर करता है। अगर आपका डायरेक्टर अच्छा है तो भाषा चाहे जो भी हो, सब अच्छा होता है, लेकिन अगर आपका डायरेक्टर अच्छा नहीं है तो फिर कुछ अच्छा नहीं होता है।”

सेट पर अदा शर्मा के साथ कैसा होता था बिहेव?

अदा शर्मा ने ये भी बताया कि कैसे डायरेक्टर्स उन्हें कम तवज्जो देते थे और इंतजार कराया करते थे। एक्ट्रेस ने कहा-

“मैं सभी जगह अच्छे, बुरे और बदसूरत लोगों से मिली हूं। मुझे बहुत अजीब लगता है कि वे पहले लड़की को कॉल करते हैं और फिर कहते हैं- इंतजार करो। जब वे देखते हैं कि अच्छा वह इंतजार कर रही है तब वह एक्टर के मैनेजर को कॉल करते हैं और उन्हें सेट पर आने के लिए कहते हैं, जबकि लड़की पहले से ही वहां मौजूद है। मैंने जेंडर के बेस पर भेदभाव झेला है। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।”

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। भारत में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। मूवी में अदा शर्मा के साथ लीड रोल में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इडनानी हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |