मुंबई । रॉकिंग स्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बीते दिनों मेकर्स ने केजीएफ 2 के एक साल पूरे होने पर एक स्पेशल वीडियो जारी किया। जिसने आते ही सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया। इस वीडियों रॉकिंग स्टार यश की जर्नी को पूरी तरह से दिखाया गया है। मेकर्स ने वीडियो के बीच में केजीएफ 3 से जुड़े लीक छोड़ दिए।
जिसके स्क्रीन शॉट लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। केजीएफ 2 के अंत में केजीएफ के चैप्टर 3 की पुस्तक दिखाई गई थी। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि केजीएफ का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है। फिल्म के एक्टर यश ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि मै केजीएफ 3 अभी नहीं करने वाला हूं।
यश के इस बयान से फैंस काफी निराश हो गए थे लेकिन फिल्म के मेकर्स ने वीडियो जारी कर Unofficialy केजीएफ के तीसरे पार्ट के हिंट दे दिए है। वहीं बात रही यश कि तो फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद भी उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि य़श जल्द ही अपने फैंस को खुशखबरी देंगे।