मक्सी~शुक्रवार को मक्सी की अग्रवाल समाज की महिलाओं ने गणगौर पर्व धूम धाम से मनाया। समाज की महिलाओं ने गणगौर पूजन कर अमर सुहाग का वरदान मांगा। गण गौर पर पर अलसुबाह गणगौर उत्सव में नवविवाहिता महिलाओं ने मंदिर प्रागंण में पहुंचकर गणगौर माता की पूजा-अर्चना की। देर शाम गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले महिला मंडल के पदाधिकारियों ने गंणगौर माता के नाम की मेंहदी अपने अपने हाथों में लगवाई, नवविवाहित महिलाओं ने गणगौर का पूजन कर गणगौर माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद एक शोभायात्रा निकाली गई इसमें दो युवतियां दूह्ला-दुह्लन बनकर शामिल हुईं तो कुछ महिलाएं अपने सिर पर ईशर जी व माता पार्वतीजी को विराजमान कर शामिल रहीं। अन्य महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, कुसुमलता गुप्ता, नीलाश्री गर्ग,दीपाली गुप्ता, कृष्णा गोयल, अर्पिता गोयल, अंजू गोयल, सीमा गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, समता गर्ग, रेखा गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रानू गुप्ता, मेघा गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, मोना गर्ग आदि अग्रवाल महिला मंडल की सदस्या मोजूद रही।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :