DEWAS में आज शुक्रवार को कांग्रेस करेगी कुछ बड़ा, कई होंगे कार्यक्रम में सम्मिलित, लगेंगे गगनचुंबी नारे
देवास,,(शहज़ाद खान शेख)
जिला (शहर) कॉंग्रेस कमेटी देवास अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार देवास स्टेशन रोड स्थित *एसबीआई के बाहर होगा विरोध प्रदर्शन* जैसा कि हमें विदित है की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू ने दबाव में आकर अदानी समूह में भारी निवेश किया था। अब जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के खुलासे से *निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान* हुआ। साथ ही *भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 80,000 करोड रुपए का ऋण अदानी समूह* को दिया। अब वर्तमान स्थिति में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई पर खतरा मंडरा रहा है जिसे बचाने ने लिए देवास शहर स्थित *एसबीआई बैंक के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध* किया जाएगा, आप समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से निवेदन है कि अवश्य पधारें । यह आयोजन आज
*दिनांक – 10 मार्च, शुक्रवार*
*समय – दोपहर 3 से 4 बजे*
*स्थान – स्टेशन रोड, एसबीआई मेन ब्रांच के पास, कांग्रेस कार्यालय, देवास* पर आयोजित होगा इसमे
ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, मंडलम सेक्टर प्रभारी, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,पुर्व व वर्तमान पार्षद गण, माझी कांग्रेस, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, मजदूर कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, कॉंग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल आदि के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे