शांति और सौहार्द के साथ मनाए त्यौहार प्रशासन और पुलिस हर सहयोग के लिए तैयार नायब तहसीलदार बृजेश मालवीय ने कहा
शहजाद खाज,
मक्सी पुलिस पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन आगामी होली पर रंग पंचमी और शबे बरात पर्व मक्सी जैन मंदिर पर लगने वाला मेला आदि त्योहारों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने कहा कि प्रशासन और पुलिस हर सहयोग के लिए तैयार है और शांति एवं सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार संपन्न हो यही हम सभी का प्रयास रहे इस दौरान समक्ष उठाने के लिए गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि चिन्हित स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी साथ ही हमारी पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी सभी नागरिकों से अपील है कि शांति और सौहार्द के साथ आपसी भाईचारे के रूप में हिंदू-मुस्लिम एकता को प्रदर्शित करते हुए हम त्योहारों को मनाएं दौरान मक्सी हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक डॉ रवि पांडे ने भी अपनी बात रखी । मक्सी नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान ने कहा कि त्यौहार के दौरान साफ-सफाई पानी की व्यवस्था आदि माकूल रहेगी बिजली कंपनी की ओर से राम जोशी और उपस्थित स्टाफ ने कहा कि बिजली आपूर्ति निर्बाध तरीके से रहेगी यह हमारा प्रयास रहेगा इस दौरान हिंदू समिति के अध्यक्ष हंसराज वरिष्ठ समाजसेवी माखन सिंह पाटीदार सहित मक्सी नगर के जनप्रतिनिधि और पत्रकार बैठक में मौजूद रहे