असंतुलित होकर बाइक सवार हुआ दुर्घटना का शिकार शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती एक्सीडेंटब्रेकिंगशाजापुर By Shahzad Khan On Feb 8, 2022 0 288 Share असंतुलित होकर बाइक सवार हुआ दुर्घटना का शिकार शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती शाजापुर के काकडी भी जाना रोड पर एक बाइक सवार असंतुलित होकर खाई में गिर गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है घायल का नाम नितिन पिता गोपाल चंदेल निवासी शाजापुर के रूप में सामने आया है वह बाइक से जा रहा था इसी दौरान असंतुलित हो गया और बाइक सहित खंती में गिर गया सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची और जिला अस्पताल भर्ती करवाया मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ 0 288 Share