शुजालपुर एवं अकोदिया में कलेक्टर ने गलियों में घूमकर लोगों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती परमार ने भी लोगों को किया जागरूक

शाजापुर, 14 अक्टूबर 2022/ ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुजालपुर एवं अकोदिया नगर की गलियों में घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया। इस दौरान शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ऊर्जा साक्षरता श्री जीएल गुवाटिया, श्री विजय बैस, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीवी मिश्रा, श्री बेनीप्रसाद परमार, श्री देवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, सीएमओ नगरपालिका श्रीमती निखहत सुलताना, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया सहित पार्षदगण भी मौजूद थे।

शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्री परमार ने लोगों से आव्हान किया कि ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोत घटते जा रहे हैं, इसलिये लोगों को ऊर्जा बचत की ओर ध्यान देना होगा। इस मौके पर श्री बैस ने भी संबोधित किया।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यधिक दोहन एवं कोयले के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। वही हमारे पारंपरिक ऊर्जा के स्त्रोंतों में भी कमी आ रही है। इसके लिए हम सभी को ऊर्जा की बचत पर ध्यान देना होगा। यदि हम अपने महीने के विद्युत बिल में 10 प्रतिशत भी कटौत्री करते हैं तो विद्युत उत्पादन में लगने वाले कोयले की मात्रा में कमी आयेगी, इससे हमारे स्त्रोत लंबे समय तक चलेंगे और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी। कलेक्टर श्री जैन ने 11.00 बजे से 12.00 बजे तक एक घंटे बिजली के सारे उपकरण बंद रखने के लिए आम नागरिकों एवं व्यवसायियों को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है ‍कि कलेक्टर श्री जैन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत नगरपालिका शुजालपुर एवं नगर परिषद अकोदिया के नागरिकों से प्रात: एक घण्टा विद्युत उपकरण बंद रखने का आव्हान किया था।

कलेक्टर ने राह चलने वाले लोगों से लेकर घरों में मौजूद लोगों और दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें ऊर्जा साक्षरता के महत्व के बारे में बताया।

इसी तरह कलेक्टर श्री जैन ने अकोदिया के वार्ड क्रमांक 07, 08 एवं 12 में पैदल भ्रमण कर स्थानीय निवासियों को ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दल द्वारा लोगों के ऊर्जा साक्षरता के लिए उषा पोर्टल पर पंजीयन भी कराए गए। साथ ही उन्होंने स्थानीय ब्राईट स्टार हायरसेकेण्डरी स्कूल अकोदिया के विद्यार्थियों को भी ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विद्युत उत्पादन में लग रहे इंधन के बारे में भी बताया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, सीएमओ श्री रमेशचन्द्र वर्मा, श्री सचिन शर्मा, श्री रामचन्द्र परमार, श्री नरेन्द्र यादव, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री राजकुमार परमार, श्री राजू बेग, श्री प्रेमसिंह मालवीय, श्री पवन धनगर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विष्णु नागर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,     |     उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |