शाजापुर, 13 जनवरी 2022/ कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पर बालक शासकीय उत्कृष्ट उमावि छात्रावास में 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज तैयारियों का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोविड केयर सेंटर तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सर्वप्रथम छात्रावास की भूतल विंग को तैयार करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया को कोविड केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। नगरपालिका सीएमओ को छात्रावास की साफ-सफाई कराने के लिए कहा। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को भी छात्रावास भवन में तत्काल विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री सुनील पटेल, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री कोमल भूतड़ा, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ नगरपालिका श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी उपस्थित थे।