एक दिवसीय ऊर्जा_साक्षरता_अभियान 14 अक्टूबर को – नगर शुजालपुर एवं अकोदिया में ऊर्जा बचत के लिए एक घंटे स्वेच्छा से विद्युत उपकरण बंद करने का अनुरोध

शाजापुर
—-
ऊर्जा साक्षरता पंजीयन अभियान

आमजनों को ऊर्जा के व्यय/अपव्यय सम्बन्धित प्राथमिक जानकारी दिए जाने के परिपेक्ष्य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा “ऊर्जा साक्षरता अभियान” (USHA) प्रारम्भ किया गया है। अभियान अंतर्गत शुजालपुर एवं अकोदिया नगर के प्रत्येक वार्ड की शत-प्रतिशत जनता को ऊर्जा साक्षर बनाए जाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर 2022 को वार्डवार अभियान चलाया जाएगा।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में अभियान के लिए शुजालपुर एवं अकोदिया नगर के समस्त वार्डों को सेक्टर में बांटकर नायब तहसीलदार शुजालपुर एवं अकोदिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शुजालपुर एवं अकोदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शुजालपुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शुजालपुर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग शुजालपुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शुजालपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विभिन्न विभागीय कर्मचारियों को शामिल करते हुए प्रत्येक वार्ड हेतु पृथक दल बनाया गया। इन दलों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि/पार्षदगणों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, पटवारीगण, एनजीओ की उपस्थिति में नगर के वार्डों में भ्रमण कर वार्डवासियों को ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में बताते हुए ऊर्जा बचत किए जाने एवं ऊर्जा के अपव्यय को रोकने के संबंध में जानकारी दी जाकर दल द्वारा http://usha.mp.gov.in पोर्टल तथा usha एप पर नागरिकों का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन कर उन्हें ऊषा मित्र/ऊर्जा साक्षर बनाया जायेगा।

ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत विद्युत अपव्यय को रोकने एवं विद्युत बचत हेतु कलेक्टर श्री जैन द्वारा शुजालपुर एवं अकोदिया के समस्त नगरवासीयों से अभियान अंतर्गत 14 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (कुल 01 घंटा) विद्युत उपकरण स्वेच्छा से बंद रखे जाने की अपील की गई है।

एक दिवसीय अभियान के दौरान श्री अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग शुजालपुर सत्येन्द्र सिंह, ऊर्जा साक्षरता अभियान नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया, तहसीलदार शुजालपुर श्री राकेश खजूरिया एवं जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री बीरमसिंह सोंधिया भी उपस्थित रहेंगे।

वार्डवार अभियान के दौरान प्रतिघंटे की अद्यतित जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर ई-दक्ष केन्द्र वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दीपक चौबे के निर्देशन में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया।
New & Renewable Energy Department, Madhya Pradesh
Department of Energy Madhya Pradesh
#usha
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास और उज्जैन रोड पर बने एसएसटी चेक पाईंट का निरीक्षण     |     मुजफ्फरपुर: घर पर चल रहा था मां का श्राद्ध, छोटा भाई बना हैवान… बड़े भाई को काटकर नदी में फेंका     |     मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने ED को भी स्टेटस रिपोर्ट में देरी पर लगाई फटकार     |     संदेशखाली, भूपतिनगर के बाद अब रामनवमी में हिंसा, लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में क्यों मचा बवाल?     |     चुनाव चिह्न के साथ बार कोड देने का सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव, ECI का इनकार, फैसला सुरक्षित     |     जब बीहड़ में बैठा डकैत ददुआ तय करता था कौन बनेगा सांसद, विधायक और प्रधान     |     उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित     |     लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..     |     पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, केमिकल मिक्सिंग के समय हुआ था ब्लास्ट..     |     होइए वही जो राम रचि राखा… कैसरगंज से टिकट के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें