पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर बिना पैसे दिये भागने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

*💐💐 प्रेस नोट। 💐💐*

थाना कोतवाली राजगढ़, जिला राजगढ

*पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर बिना पैसे दिये भागने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज*

*थाना कोतवाली ने आरोपी को वाहन सहित धर दबोचा* ।
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के गुंडा-बदमाश प्रवर्ति के असामाजिक तत्व पर की जा रही लगातार कार्यवाही

दिनाँक 09/01/22 को फरियादि बंकट पिता फूलसिंह गुर्जर नि राजगढ की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कराने के निर्देश थाना प्रभारी कोतवाली को दिये , अतिरिक्त पुलिस अधि मनकामना प्रसाद के कुशल मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी राजगढ़ सुश्री सनम बी खान के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी राजगढ़ उनि रजनेश सिरोठिया एवं उनकी टीम ने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर बिना पैसे दिये भागने वाले को गिरफ्तार किया ।
मामला इस प्रका है कि दिनांक 09/01/22 को फरियादि बंकट गर्जर पिता फूल सिंह गुर्जर नि राजगढ ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 08/01/22 तो वाहन क्र एम पी 42 सी 5099 के चालक के द्वारा शिवहरी पेट्रोल पंप ब्यावर रोड से ₹1100/- रुपये का डीजल भरवाकर बिना रुपये दिये भाग गया जो कि फरियादि की रिपोर्ट पर वाहन चालक एम पी 42 सी 5099 एवं उसके साथी के विरुद्ध थाना कोतवाली मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो अपराध कायमी के कुछ ही समय पश्चात आरोपी चालक मनोज सोंधिया नि कलपोनी , एवं उसका साथी आऱोपी सुरेश तौमर नि खजुरी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन क्र एम पी 42 सी 5099 की जप्त कर ली गई ।
नोट- उक्त कार्यवाही में आईसी एसएचओ उनि रजनेश सिरोठिया, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, ए एस आई मोहन सिंह ,प्रआर. 539 शादाब खान,सैनिक 199 रितुराज परमार की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |