EOW उज्जैन ब्रेकिंग
पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा
आज 10 जनवरी को उज्जैन EOW इकाई द्वारा महिदपुर ज़िला उज्जैन के पटवारी महेंद्र दरगोड़े पिता रघुनाथ उम्र ४२ साल को ४ हज़ार की रिश्वत लेते उसके स्नेह सिटी महिदपुर स्थित प्राइवेट ओफिस पर पकड़ा गया है । फ़रियादी जयराज पिता नाथूलाल राठोर से ऋण पुस्तिका के लिए ५ हज़ार की माँग की जा रही थी । मौक़े पर DSP अजय केथवास की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
टीम में निरीक्षक अजय सनकत , पीके व्यास si अशोक राव आदि शामिल ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :