नववर्ष के शुभारंभ पर 1000 से अधिक पौधे रोपित विभिन्न स्थानों पर किये गये पौधारोपण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों सहित अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

शाजापुर, 01 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अनूठी पहल कर जिले में नववर्ष का स्वागत पौधे लगाकर किया। जिले में चार स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम हुए, जिनमें 1000 से अधिक पौधे रोपित किये गये।

जिला जेल परिसर एवं बापू की कुटिया क्षेत्र में संपन्न हुए पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर जिला जज एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र देवड़ा, जेल उप अधीक्षक श्री जीएस गौतम, सहायक अधीक्षक श्री डीडी धुर्वे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बापु की कुटिया क्षेत्र में पौधारोपण के दौरान अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र की श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय ने श्रमिकों के बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए।

सांपखेड़ा में आयोजित हुए पौधारोपण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक श्री सीपी चावड़ा, श्री संतोष बराड़ा, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री दिनेश शर्मा, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री अशोक पांचाल, श्री नवनीत दुबे, श्री राजेन्द्र नागर, हेमंत दुबे भी उपस्थित थे।

सभी स्थलों पर हुए पौधारोपण कार्यक्रमों में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी जिला जेल अधीक्षक श्रीमती शैली कनाश, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, आरटीओ श्री एके श्रीवास्तव, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, सीईओ जनपद श्री बाबुलाल पंवार, मत्स्य अधिकारी श्री चन्द्रकांत भीसे, श्रम पदाधिकारी श्री आरसी रजक, खनिज अधिकारी श्री आरएस उइके, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विष्णु नागर, सामाजिक संगठन अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र की श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा एनसीसी के कैडेट्स भी उपस्थित रहकर पौधे रोपित किये।

उल्लेखनीय है कि नववर्ष के आगमन पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अनूठी पहल करते हुए नववर्ष का स्वागत पौधारोपण के साथ करने की पहल की थी। पौधोरोपण के लिए चार स्थान निर्धारित किये गये थे, जिसमें सांपखेड़ा के इंटाक्वेल परिसर में 500, जिला जेल परिसर में 250, बापु की कुटिया क्षेत्र में 200 तथा नेहरू स्मृति वन में 100 पौधे इस प्रकार 1000 से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया था। पौधारोपण कार्यक्रम में शासकीय अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों, एनसीसी कैडेट्स, जन अभियान परिषद के सदस्य सहित आम जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में जनभागिदारी के साथ पौधारोपण कराया जायेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने जन्म दिन, वर्षगाठ अथवा अन्य त्योहारों और कार्यक्रमों के दौरान पौधे लगाएं और राज्य शासन के वायुदूत अंकुर एप्प पर इसे अपलोड भी करें। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में ग्रीन हाउस गैसों के अत्यधिक उत्सर्जन के कारण पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |