शाजापुर जिले में फिर 2 बच्चियों के डूबने से मौत

शाजापुर जिले में फिर एक पानी में डूबने से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है घटना इस बार सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौकी मुरादाबाद में हुई है यहां पर तालाब नुमा घंटे में भरे हुए पानी में नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई इस मामले से एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है क्योंकि हाल ही में कालापीपल थाना क्षेत्र में दो बार बच्चों को डूबने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को निर्देश दिए गए थे कि इस प्रकार के खुले हुए तालाब नुमा गड्ढों की निगरानी करें और सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं यहां पर करें लेकिन बावजूद इसके सलसलाई थाना क्षेत्र में इस घटना का होना प्रशासनिक व्यवस्थाओं की लापरवाही की पोल खोल रहा है इस घटना में इंद्रेशसनी पिता जितेंद्र उम्र 10 साल निवासी रामगंज मंडी राजस्थान समरीन पिता गौतम उम्र 15 साल निवासी पानखेड़ी कालापीपल निवासी मृतक बताए जा रहे हैं। जो कि 4 साल से पारदी समाज के परिवार के लोग सलसलाई व ग्राम चौकी मुरादाबाद की बलडी पर यहीं पर ही अपना भरण-पोषण करने के लिए अपना काम करते हैं, जिनकी दोनों बालिकाओं की मौत हो गई है। तालाब से निकलने के बाद दोनों को सारंगपुर अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |