नकली क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार,फर्जी छापेमार कार्यवाही कर 25 लाख रुपये की मांग करने वाले पुलिस गिरफ्त में

नकली क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार,फर्जी छापेमार कार्यवाही कर 25 लाख रुपये की मांग करने वाले पुलिस गिरफ्त में*
🛑 *24 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* ( भापुसे ) के द्वारा उज्जैन शहर में बढते अपराधो की रोकथाम फर्जी जालसाजो पर निगरानी कर कार्यवाही हेतु निरन्तर पुलिस को निर्देश एवं मार्दशन प्रदान किया जाता है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ( झोन 2 ) *श्री रविन्द्र वर्मा* (भापुसे) के कुशल नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर *श्री विनोद कुमार मीणा* ( भापुसे ) एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी *श्रीमति हेमलता अग्रवाल* के निर्देशन में थाना प्रभारी माधव नगर एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के भीतर उक्त जालसाजो एवं फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
🛑 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया था कि मैं एक फर्म एंजल ब्रोकिंग के नाम से मेनेजर के पद पर कार्यरत हैं एवं दिनांक 03.12.2021 के दोहपर के लगभग 12 बजे मैं तथा मेरी फर्म में अन्य साथी कर्मचारी कार्य कर रहे थे कि इतने में तीन व्यक्ति आफिस में आये और उनमें से एक ने अपना परिचय दिया कि हम भोपाल पुलिस क्राईम ब्रांच से है तथा आपके खिलाफ तीन ग्राहको कि शिकायत प्राप्त हुई है हमे छापेमार कार्यवाही करनी है और तीनो व्यक्तियों ने मेरे साथी कर्मचारियों के मोबाईल अपने कब्जे में लेना शुरु कर दिये आफिस कि फाईले इधर उधर करने लगे इतनें में मेरे द्वारा उनसे आईडी कार्ड मांग गया तो उनमें से दो लोगो ने मुझे दूर से अपना कार्ड दिखाया जिस पर अंग्रेजी में पुलिस लिखा था तथा कुछ और भी लिखा था। छापेमार कार्यवाही से बचना है तो अभी नगद पच्चिस लाख रुपये लाकर दे दो इसके लिये तुम्हारे पास आधे घंटे का समय है धमकाने लगे कि ऐसा केस बनायेंगे की जिंदगी भर जैल में सडोगे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधव नगर में अपराध क्रमांक 714/21 धारा 170,419,389,511,34 भादवी का पंजीबद्ध किया गया।
🛑 *पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
दिनांक 04.11.2021 को अपराध में शामिल आरोपीगण को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन तथा वाकी टाकी सेट एवं आईडी कार्ड जप्त किये गये। शहर में या अन्य जिलो में कारीत वारदात करने संबंधी पुछताछ की जा रही है।
🛑 *जप्त माल एवं सामान*
01.सफेद रंग की ईऑन कार एमपी 04 सीएस 8661
02.वॉकी टॉकी सेट
03. आई कार्ड
*सराहनिय कार्य*
निरी श्री मनीष लोधा थाना प्रभारी थाना माधव नगर, उनि महेन्द्र मका, सउनि यशवंत कछवाय सउनि राधेश्याम आवलिया, प्रआर जितेन्द्र झा, आर शैलेश, आर कुलदीप, क्राईम ब्रांच से उनि संजय यादव प्रआर कृपाशंकर, प्रआर पवन सिंह प्रजार रुपेश, आर अनीस मंसुरी क्राईम ब्रांच

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |