खिलचीपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर 16464 हजार रुपए कीमती 60 लीटर ग्लोबल नीबू स्पेशल शराब की जप्त

-खिलचीपुर, जिला राजगढ़ जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी*
-खिलचीपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर 16464 हजार रुपए कीमती 60 लीटर ग्लोबल नीबू स्पेशल शराब की जप्त
-अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम ने भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर प्रदीप गोलिया एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.10.21 को छापीहेडा नाका खिलचीपुर पहुचे कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये एक मारूति सुजकी सिफ्ट कार एमपी 39 सी 3989 आती हुई दिखी जिसे हमराह पंचान हमराह चालक की मदद से घेराबंदी कर रोका जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम रामबाबू दांगी उम्र 35 साल निवासी ब्यावराकलां का होना बताया जिसकी मारूति कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी मे 07 कार्टून खाकी रंग के रखे मिले जिन्हे खोलकर देखने पर प्रत्येक कार्टून मे ग्लोबस नीबूं स्पेशल देशी शराब के 48-48 शराब क्वाटर कुल शराब क्वाटर 336 कुल शराब 60.480 लीटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एमएल शराब भरी हुई कुल शराब कीमती 16464 रूपये की पाई गई तथा वाहन की कीमत 5 लाख होना पाई गई है
आरोपी से उक्त शराब रखने एवं बेचने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना खिलचीपुर में अपराध क्रमांक 456/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्यवाही के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप गोलिया , उप निरीक्षक प्रवीण जाट, सउनि मानसिह राजपूत, आर 729 रविन्द्र गुर्जर, आर 24 भगवानदास का सराहनीय योगदान रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |