झोंकर – कोरोना (covid 19) गाइड लाईन के चलते जिले और आसपास के क्षे त्र में मशहुर झोंकर ग्राम के 10 दिवसीए मुहर्रम पर्व में एक भी जुलुस नहीं निकल सका, मुहर्रम पर्व पर सभी समाजजन और वरिष्ठ नागरिको द्वारा सर्व सहमति से जुलूस नहीं निकालने और प्रशासन के हर संभव मदद की बात कही, वही प्रशासन ने भी मोहर्रम में covid-19 की गाइड-लाइन का पालन करते हुए पर्व मानने की सभी समाज जन से आग्रह किया थाना प्रभारी मनीष दुबे मक्सी द्वारा भी निरन्तर संपर्क बनाये रखा जिले के आला अधिकारियो द्वारा भी इस बार इमामबाडो का निरक्षण भी किया गया, समाजसेवी इल्यास मंसूरी ने बताया की ग्राम में स्थित पांच इमामबाडो में रश्मि तोर पर रिवाजो और मान्यताओ के लिए ताजियों का निर्माण हुआ हे, जिनका covid 19 गाइड लाइन के पालन के कारण जुलुस नहीं निकाला जायेगा, जिसका फेसला सभी इमामबाड़ा के सदस्य और समाजजन ने लिया हे इमामबाडो में ताजे की जियारत के लिए भी भीड़ न लगे इस की पूरी व्यवस्था का इंतजाम किया गया हे, सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों और चोराहो पर पुलिस जवानो और कोटवार भी गस्त कर रहे, शनिवार सुबह इमामबाडो से सीधे पल्सवाद डेम पर ताजियों को ले जाया जायेगा, इसके साथ ही 10 दिवसीए मुहर्रम पर्व का समापन हो जायेगा
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :