मक्सी के पास एबी रोड गोलवा के पास होटल जैन पथ,जैन स्वीट्स का भव्य शुभारंभ, देखें खबर

शहज़ाद खान- जैनपथ जैन स्वीट्स परिवार के द्वारा एबी रोड गोलवा के पासNH 52 पर नए प्रतिष्ठान जैन पथ जैन स्वीट्स का किया गया शुभारंभ इस दौरान नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ श्रीमती कुसुम भाई स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण जैन, नप मक्सी अध्यम राजेंद्र सिंह राम चंद्र पटेल, सुरेश भाई मारवाड़ी सुजालपुर, सुरेश जी जोदावर इंदौर,दिलीप भाई मेहता इंदौर, sdm प्रकाश कस्बे शुजालपुर, धीरू भाई साहब सुजालपुर, ओर मक्सी नगर के वरिष्ठ जनो ने फीता काटा किया ।

इस दौरान नए प्रतिष्ठान होटल जैनपथ स्वीट्स के शुभारंभ पर आए सभी अतिथियों ओर नागरिकों एव मेहमानों की अगवानी जैन पथ परिवार के श्री अशोक जैन प्रकाश जैन मुकेश जैन दिनेश जैन संजय जैन सतीश जैन राहुल जैन चिराग जैन अमन जैन , अक्षत जैन रोहिन जेन रजनीश जैन टाइगर भानेज नितिन जैन गोटी भानेज और लकी जैन भानेज अगवानी की

आपको बता दें विगत कई वर्षों से जैन स्वीट्स जैन पथ परिवार के द्वारा मक्सी में सेवाएं दी जा रही है इसी क्रम में अब मक्सी के साथ मक्सी से कुछ ही दूरी पर शाजापुर की ओर गोलवा के पास अपने नए प्रतिष्ठान जैन पथ जैन स्वीट का शुभारंभ किया है जैन पथ जैन स्वीट्स परिवार अपनी शुद्धता स्वाद और अपने व्यवहार के लिए जाना जाता है ग्वालियर से लेकर इंदौर तक के लोग यहां पर आकर रुक कर स्वल्पाहार भोजन पर विश्राम करते हैं।

जैन पथ के मुखिया मक्सी जैन समाज के वरिष्ठ अशोक जैन ने चर्चा के दौरान कहा कि हमारे दो प्रतिष्ठान मक्सी में जैन पथ और जैन स्वीट्स है इसी क्रम में हाईवे पर सेवा के लिए नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी मक्सी नगरवासी और आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रिश्तेदार पहुंचे और हमें अनुग्रहित किया मैं आज शुभारंभ के अवसर पर आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद व्यक्त करता। जनपद परिवार सदैव सेवा और सत्कार के लिए तत्पर तैयार है हमें अवसर जरूर प्रदान करें

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |