कोविड-19 संक्रमित आयुष्मान कार्डधारियों के सुगमतापूर्वक उपचार के लिए संबंद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क बनायी गयी

शाजापुर, 10 मई 2021/ मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत सार्थक पोर्टल पर जिले के पंजीकृत 06 निजी चिकित्सालयों एवं 11 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 02 कोविड केयर सेंटर्स में हेल्प डेस्क बनायी गयी है।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार निजी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क के 2-2 काउंटर बनाए गए हैं। इन सभी काउंटर्स पर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ वीएलई की ड्यूटी लगायी गयी है। सिटी हॉस्पिटल शाजापुर के लिए दीपक राठौर एवं विजय सोनी, जश हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए राजकुमार एवं गोपाल मीणा, आरोग्य हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए आकाश बैरागी एवं रवि पाटीदार, गोहिल हॉस्पिटल शाजापुर के लिए नवीन मालवीय एवं भूपेन्द्र सोनी, मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के लिए सुरेन्द्र राठौर एवं लोकेन्द्र जायसवाल, व्यास हॉस्पिटल शाजापुर के लिए रविन्द्र सोनी एवं मनीष कुशवाह की ड्यूटी लगायी गई है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए अरविन्द पाटीदार, बेरछा के लिए निलेश राठौर, अरन्याकलां के लिए राजस्व जाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी के लिए दिनेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकोदिया के लिए संचित शर्मा, सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी के लिए अकबर अंसारी एवं शुजालपुर मंडी के लिए राजकुमार, जिला चिकित्सालय शाजापुर के लिए दीपक राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल के लिए अंकित तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए भोला पाटीदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए गोपाल सोनानी, कोविड केयर सेंटर वृद्धाश्रम शाजापुर के लिए रोहित कुशवाह तथा जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए अम्बेश परमार को हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है।

हेल्प डेस्क प्रभारी संबंधित चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराए गए काउंटर पर उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्डधारियों के एडमिशन एवं उपचार बिना किसी बाधा के सुगमता पूर्वक हो सके यह सुनिश्चित करेंगे। पात्र परिवारों को कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। यदि आयुष्मान कार्डधारक के परिवार या कोई सदस्य जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और वह कोविड पॉजिटिव होकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच जाता है तो उसे अस्पताल में एडमिशन के लिए यह पता करेंगे कि उसके परिवार की किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न की पर्ची या समग्र आईडी अथवा किसी भी शासकीय विभाग के राजपत्रित अधिकारी से इस बात का प्रमाणीकरण लेंगे कि आया हुआ व्यक्ति कार्डधारी परिवार का सदस्य है, के आधार पर कोविड संक्रमित व्यक्ति का उपचार सुनिश्चित कराएंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |