शहजाद खान- मदरसा असहाबे सुफ़्फ़ा मक्सी में रमजान महीना एव लॉक डाउन के चलते गरीबों में खाने का सामान वितरित किया गया. जिसमें 10 किलो आटा, 5किलो चावल, 2 किलो दाल, तेल 5किलो, आज 100 जरुरत मन्दो को दिया गया ।
इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक कारी नोशद हुसैन, अनीस भाई रॉयल, हाजी राजा भाई, अन्नू भाई,हाफिज अल्ताफ साहब मोजूद थे।
इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक कारी नौशाद हुसैन ने कहा कि रमजान के महीने में सभी लोग अपने अपने हिसाब से जरूरतमंद लोगों की मदद करें अल्लाह ताला आपको इस मदद के बदले नेकियां अता फरमाएगा।
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और ऊपर से लॉक डाउन है ऐसे में कई गरीब परिवार राशन के लिए परेशान हो रहे हैं अन्य जरूरतों के लिए परेशान हो रहे हैं ऐसे में वे लोग जिनके पास सुख सुविधाएं हैं और वह घर से संपन्न है उन्हें गरीब लोगों की मदद जरूर करना चाहिए कार्य नौशाद हुसैन ने कहा कि मदरसा असहाबे सुफ़्फ़ा द्वारा कुछ लोगों की राशन के माध्यम से मदद की गई है आगे भी हम जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करेंगे।