मक्सी मदरसे द्वारा 100 जरूरतमंदो को राशन वितरित किया,अन्य जरूरतमंद की मदद भी करें लोग-कारी नोशाद

शहजाद खान- मदरसा असहाबे सुफ़्फ़ा मक्सी में रमजान महीना एव लॉक डाउन के चलते गरीबों में खाने का सामान वितरित किया गया. जिसमें 10 किलो आटा, 5किलो चावल, 2 किलो दाल, तेल 5किलो, आज 100 जरुरत मन्दो को दिया गया ।

इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक कारी नोशद हुसैन, अनीस भाई रॉयल, हाजी राजा भाई, अन्नू भाई,हाफिज अल्ताफ साहब मोजूद थे।

इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक कारी नौशाद हुसैन ने कहा कि रमजान के महीने में सभी लोग अपने अपने हिसाब से जरूरतमंद लोगों की मदद करें अल्लाह ताला आपको इस मदद के बदले नेकियां अता फरमाएगा।


उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और ऊपर से लॉक डाउन है ऐसे में कई गरीब परिवार राशन के लिए परेशान हो रहे हैं अन्य जरूरतों के लिए परेशान हो रहे हैं ऐसे में वे लोग जिनके पास सुख सुविधाएं हैं और वह घर से संपन्न है उन्हें गरीब लोगों की मदद जरूर करना चाहिए कार्य नौशाद हुसैन ने कहा कि मदरसा असहाबे सुफ़्फ़ा द्वारा कुछ लोगों की राशन के माध्यम से मदद की गई है आगे भी हम जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास जिले में विभिन्‍न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे, जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.     |     चंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। 11 हजार लीटर से अधिक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियन पदार्थ किया जप्त     |     उज्जैन पुलिस ने▪️ मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में की बड़ी कार्यवाही, मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील     |     रिकार्ड संधारण न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण     |     राजगढ़ कलेक्ट्रेट , जनसुनवाई में सुलझी कई आवेदकों की समस्‍याएं , आर्थिक सहायता भी मिली     |     खिलचीपुर नगर में 8 रिहायशी भवनों को अतिक्रमण मुक्‍त कराया     |     फसल बीमा अन्तर्गत सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग का सभी एसडीएम,तहसीलदार सत्यापन कराएं ओर, पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएं उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश दिए     |     रात के हुए आदेश जारी 7 आईपीएस हुए इधर से उधर     |     हरियाणा से सबक! कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया ‘लोकल को वोकल’, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को ऐसे किया मैनेज     |