मुस्लिम धर्म सहित अन्य धर्मो के प्रतिनिधियों ने कोराना का टीका लगवाकर अन्य लोगों से टीका लगवाने की कि अपील
शाजापुर
—–
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन की पहल पर मुस्लिम धर्म सहित अन्य धर्मो के प्रमुखों ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाकर अन्य लागों को आगे आकर टीका लगवाने के लिए संदेश दिया। टीकाकरण के दौरान कलेक्टर श्री जैन भी मौजूद थे। टीकाकरण के उपरान्त सभी धर्मो के प्रतिनिधियों को कलेक्टर श्री जैन ने टीकाकरण का प्रमाण-प्रत्र भी वितरित किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विपिन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
टीकाकरण के उपरान्त शहर काजी श्री एहसानुल्ला ने कहा कि कुछ गलतफहमी की वजह से टीका लगवाने में एक माह विलंब हो गया है। कलेक्टर श्री जैन द्वारा उनकी गलतफहमी को दूर किया गया तथा उन्हे बताया कि बीमार व्यक्ति भी कोरोना का टीका लगवा सकते है। टीका लोगो के लिए फायदेमंद है। इससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। काजी श्री एहसानुल्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे स्वयं, शहर और मुल्क की सेहत के लिए टीका लगवाना जरूरी हैं, ताकि हम सब कोरोना के संक्रमण से बचे। कोराना वैक्सीन के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ती है और शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। उन्होंने सभी से अनुरोध एवं अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आए और टीका लगवाए। टीका पूर्णत: सुरक्षित है, मैने भी टीका लगवाया है और आप भी टीका लगवाए। टीका लगवाने में देर न करें और कारोना को फैलने से रोकने में शासन-प्रशासन की मदद करें। उन्होने कलेक्टर सहित मातहत अमले द्वारा शाजापुर में टीकाकरण के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना भी उन्होंने की।
इस मौके पर आलिम, जिला जमियत ए उलमा ए हिन्द अध्यक्ष व इमाम व खतीब मस्ज़िद पीपलपत्ता मदनी शाजापुर के मौलाना मोहम्मद अफजल ने भी कहा कि कलेक्टर श्री जैन की समझाईश पर टीका लगवाया है । उन्होंने कहा कि इस्लाम में भी साफ-सफाई को महत्व दिया गया है। सभी लोग कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोए, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे तथा जब भी बाहर जाए मास्क अवश्य लगाए।
उल्लेखनीय है कि आज प्रात: मुस्लिम धर्मावलंबियों में शहर काजी श्री एहसानुल्ला एवं उनकी पत्नी श्रीमती शमीम बी, श्री मोहम्मद अफजल आलिम, श्री अब्दूल रजा़क एवं उनकी पत्नी श्रीमती जाहिदा बी, हाजी श्री इब्राहिम शेख, श्री इकबाल मंसूरी ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाया। इसी तरह इसाई धर्म के प्रतिनिधि श्री जयपाल इक्का एवं उनकी पत्नी श्रीमती इमेलड इक्का, श्री मिलकन लात्रा, श्री खाती तिर्की, बोहरा समाज से श्रीमती फातिमा बी एवं श्री राजाशाहिद बोहरा तथा जय कावड़ यात्रा संघ के श्री कौशल कुमार कसेरा ने भी टीका लगवाया।