(शहज़ाद खान) नगर निकाय चुनाव की घोषणा मप्र में आने वाले दिनों में कभी भी हो लेकिन मक्सी में कांग्रेसी पार्टी ने नप चुनाव की अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
सालों से कांग्रेस के टिकट पर मक्सी में अध्यक्ष पद पर सेवा दे रहे कांग्रेश के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए संभावित 15 वार्डों के उम्मीदवारों की जानकारी पत्रकार शहजाद खान से विशेष चर्चा के दौरान साझा की
अध्यक्ष पद के लिए प्रेम बाई राजेंद्र सिंह पटेल
वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती हेमलता बाई शेखर मंडलोई
वार्ड क्रमांक 2 श्रीमती माया बाई अंतर सिंह देवड़ा
वार्ड क्रमांक 3 श्रीमती कृष्णा बाई लक्ष्मी नारायण लोधी
वार्ड क्रमांक 4 श्री पन्नालाल लशकन
वार्ड क्रमांक 5 श्रीमती ललिता बाई पप्पू जाटव
वार्ड क्रमांक सात अमित मारू
वार्ड क्रमांक 8 सुगन बाई नारायण सिंह
वार्ड क्रमांक 9 मेहरबान सिंह पटेल
वार्ड क्रमांक 10 अर्जुन मंडलोई
वार्ड क्रमांक 11 विजय जैन
वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती वंदना प्रकाश जैन
वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती अयोध्या भाई चंदर सिंह लोधी
वार्ड क्रमांक 14 श्रीमती सरोज बाई पति जीवन लाल लावरे
बाकी के दो वार्डो 6 ओर 15 के प्रत्यासी के लिए मंथन जारी
चर्चा के दौरान श्री राजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि पटेल परिवार के द्वारा सालों से मक्सी नगर की सेवा की जा रही है और मक्सी नगर की जनता ने जो हमें सेवा करने का अवसर अब तक प्रदान किया है उस पर हमारा परिवार खरा उतरा हैं आगे भी मक्सी नगर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।