रोजगार अधिकारी प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित करें- कलेक्टर श्री जैन

समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

शाजापुर, 01 फरवरी 2021/ युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित करें। रोजगार मेलों में प्रतिमाह के लिए 1500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न्‍ विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार देने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित कर कम से कम 1500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखें। बैठक में कलेक्टर ने “एक जिला एक उत्पाद” के तहत चयनित प्याज फसल के प्रसंस्करण के लिए उद्योग स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के प्रशासको को अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए कहा। सर्वेक्षण के पूर्व नगरों से आवारा पशुओं को गौशालाओ में भेजने के निर्देश दिये। आवारा पशुओं को हटाने के लिए टीम बनाकर एक हफ्ते तक अभियान चलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस टीम के क्षेत्र में एक हफ्ते बाद आवारा पशु दिखेंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी। साथ ही गौशालाओं में गौफिनाईल सहित अन्य गौ उत्पाद तैयार करने के भी निर्देश दिये। नगरपालिका सीएमओ शाजापुर श्री भूपेन्द्र दीक्षित को कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अवैधानिक रूप से लोगों द्वारा बनाए गए रास्तों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से निरंतर खाद्यान्न नहीं प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की प्रति दुकानवार जानकारी एकत्रित करने एवं इनका वेरिफिकेशन कराने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन को दिये। शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालो को बेदखल करने के संबंध में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये। साथ ही मिलावटखोरो एवं अन्य माफियाओं के विरूद्ध भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को लक्ष्यानुरूप ऋण वितरण नहीं होने पर कलेक्टर ने अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बैंक प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। पोषण प्रबंधन कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया को निर्देश दिये कि मो. बड़ोदिया विकासखण्ड में एनीमिक बच्चों एवं माताओं की जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाए। उपार्जन वर्ष 2021-22 के संबंध में कलेक्टर ने सहकारिता उपायुक्त श्री मनोज गुप्ता को निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंजीयन शुरू कराएं। उपार्जन के लिए ऐसी व्यवस्था बनाए कि किसी भी केन्द्र के किसान को दूर नहीं जाना पड़े। उपार्जित अनाज के भण्डारण के लिए सायलो लगाये जायेंगे। सायलो से कौन-कौन सी सोसायटी जुड़ेगी, अभी से तैयारी करें। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी से कलेक्टर ने कहा कि राजस्व वसूली के लिए बड़े डिफाल्टरों से वसूली करन के लिए अभियान चलाएं। पेट्रोल पंप पर प्रदुषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिये। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. निदारिया को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिन विकासखण्डों में आयुष्मान कार्ड कम बने हैं वहां फोकस करें और नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने जिन विभागों द्वारा शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |