वीडियो खबर-मक्सी में पूर्व नप अध्यक्ष स्व रामचंद्र पटेल की मूर्ति का अनावरण ओर बाल उद्यान का लोकार्पण हुआ-पूर्व मंत्री श्री कराड़ा,विधायक श्री परमार सहित अतिथि रहे मोजूद

शहज़ाद खान शाजापुर/मक्सी- आज मक्सी में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र जी पटेल की प्रतिमा का अनावरण एवं पटेल मार्केट में बने बाल उद्यान का लोकार्पण

शाजापुर विधायक एवं पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा तराना विधायक महेश परमार मक्सी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल मक्सी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल कांग्रेस नेता अजब सिंह पवार विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम में कैलेंडर का विमोचन भी किया गया मक्सी लोधी समाज के द्वारा समाज विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ओर श्री राजेंद्र सिंह पटेल का स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन शरद रावल ने किया आभार मेहरबान सिंह पटेल ने माना और स्वागत भाषण हर्षवर्धन पटेल ने दिया कार्यक्रम में मक्सी सहित आसपास के क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में पटेल परिवार की ओर से आए हुए सभी लोगों को सह भोज भी करवाया गया कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वर्गीय रामचंद्र जी पटेल के जीवन दर्शन पर अपने विचार भी व्यक्त की है
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रमेश सेठ चंदर सिंह पटेल प्रकाश जैन अशोक जैन रतन सिंह पटेल रीखु सिंह भड़ाना बाबू सिंह गुर्जर महेंद्र पटेल विजेंद्र पटेल शाजापुर से इमरान खर खरे पार्षद मूसा आजम खान पार्षद राजेश पार छे सोएब मेव जुनेद मंसूरी मक्सी से आसिफ भाई मेव चंदर सिंह लोधी मुकेश पांचाल, बद्रीलाल मंडलोई लक्ष्मी नारायण लोधी अमर सिंह बकानी आईटी सेल जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर रितेश शर्मा शैलेंद्र श्रीमाल राजेश गुप्ता साबिर भाई सेठ,प्रतीक मेहता,रामेन्द्र पटेल, डॉ इलियास भाई मंसूरी, धीरू भदौरिया,NSUI नेता जीतू गुर्जर, इकबाल भाई, सोहन पटेल, रामेश्वर मालवीय, जसवंत राजपूत टोंक, दिलीप जागीरदार, नरेंद्र पाटीदार, संजय जैन, सुरेंद्र भड़ाना, मदनलाल वरनासिया, पन्न लाल लशकन, रामेश्वर मालवीय, मोहन लोधी, अंतर सिंह देवड़ा, विकास भारती मुकेश गर्ग, रूपनारायण बिसानी मिश्रीलाल लोधी, अब्बास भाई मेव, सहित मक्सी नगर के अनेक लोग मौजूद रहे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |