बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, विभाग अलर्ट, कंट्रोल रूम बनाया, सभी जगह रखी जा रही निगरानी,मक्सी,शाजापुर शुजालपुर सहित अनेक स्थानों पर हुई थी पक्षियों की मौत

शाजापुर। प्रदेश के कुछ जिलों की तरह शाजापुर में भी बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर कौवा के मरने की सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कौवा के सैंपल भोपाल भेजे गए थे। भोपाल लैब से प्राप्त रिपोर्ट में कौवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ऐसे में विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एके बरेठिया ने बताया कि जहां पर भी मरे हुए पक्षी मिलेंगे अब उन्हें 3 फीट का गड्ढा खोदकर सतर्कता के साथ दफना दिया जाएगा। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और विभाग द्वारा सभी स्थानों पर निगरानी की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। प्रदेश स्तर से जो भी निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |