वार्ड क्रमांक 12 से टिकट की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे सलीम सदर

शाजापुर नगर पालिका चुनाव का शंखनाद बज चुका है जिसको लेकर कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताना सिरु करदी है शहर के वार्ड नंबर 12 रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सलीम सदर इस बार वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं आपको बता दें कि सलीम सदर विगत 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत कार्यकर्ता रूप में काम करते आ रहे हैं और नगर पालिका चुनाव हो या फिर विधानसभा वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं सलीम सदर

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराडा के करीबी माने जाते हैं सलीम सदर इसीलिए वार्ड नंबर 12 से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं सलीम सदर हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं सलीम सदर इसीलिए समाज जनों ने मोहल्ला सदर के रूप में भी सलीम सदर को नियुक्त किया था सदर के पद पर रहते हुए सलीम सदर ने समाज जनों के हित में अनगिनत काम किए यही कारण है कि आज सलीम सदर को वार्ड वासियों का दुलार और प्यार मिल रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी सलीम सदर को अपना प्रत्याशी बनाकर वार्ड नंबर 12 में उतारती हैं कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |