मक्सी में मुस्लिम समाज कोरोना को लेकर चलाएगा जनजागरूकता अभियान, मास्क वितरण भी होगा मक्सीशाजापुर By Shahzad Khan On Nov 25, 2020 410 शहज़ाद खान-मक्सी)वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए मक्सी मुस्लिम समाज के द्वारा जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जानकारी देते हुए मक्सी मुस्लिम समाज के सदर आसिफ भाई मैंने बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद मास्क वितरण का आयोजन किया जाएगा एवं लोगों को कोरोना के खतरे एवं उसके बचाव के बारे में जागृत किया जाएगा उन्होंने समाज के सभी लोगों से इसमें भागीदारी करने की अपील भी की है ओर कहा है कि बिना मास्क के कोई भी घर से न निकले साथ ही भी जाये तो दूरी बनाए रखे मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 410 Share