शाजापुर में बेंको के दरवाजे के सामने आज कोरोना नियमो का जमकर मखोल उड़ा, यहा पर किसानो और बैंक आने वाले ग्राहकों की बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी आपको बता दे की शाजापुर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हे ऐसे में बेंको के सामने इस तरह भीड़ का इकट्ठा होना व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा हे शाजापुर जिला प्रसासन को इस और ध्यान देना चाहिए , नागरिको ने कहा की यु तो सडक पर पुलिस और प्रसासन की टीम द्वारा आम नागरिको को बिना मास्क और नियमो के पालन पर चालान बनाये जाते हे पर बेंको के दरवाजे कोई ध्यान नही दिया जाता हे
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :