शाजापुर
—–
अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी ने आज नायब तहसीलदार न्यायालय सुंदरसी, तहसीलदार न्यायालय पोलायकलॉ और तहसीलदार न्यायालय अवंतिपुर बड़ोदिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी और प्रवाचक की आर.सी.एम.एस. पोर्टल आई.डी. पर लंबित आवेदनों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सायबर तहसील 2.0 के अंतर्गत नामांतरण के मामलों में पटवारियों से तत्काल रिपोर्ट लगवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सीमांकन के सभी लंबित मामलों को वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व निराकरण करने के भी निर्देश दिये।
#madhyapradesh
#shajapur