गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार… PM मोदी के GYAN के मुताबिक बजट: CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कार्यकाल का दूसरा बजट लेकर आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के बजट को समग्र विकास वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग के हित का विशेष ख्याल रखा गया है. सीएम यादव ने कहा कि हम अपने विकास के संकल्प को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. बजट को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम यादव ने कहा कि इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी और प्रभावकारी सूत्र GYAN से परिपूर्ण बनाया गया है. इसमें गरीब कल्याण के प्रयास शामिल हैं. युवाओं के लिए अनंत संभावनाएं हैं. अन्नदाताओं के लिए राहतों और सुविधाओं का समावेश भी है. आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए भी इस बजट में खुशियां समाहित हैं.

मध्य प्रदेश बजट की कुछ प्रमुख बिंदुएं:-

  • गरीबी का सूचकांक कम करने के मकसद से गरीबी इंडेक्स में सुधार. आजीविका सुदृढ़ीकरण और विद्यमान संगठनों में सशक्तिकरण.
  • युवाओं के समग्र सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सभी 54 विभागों से योजनाएं.
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, क्षमता वर्धन के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण.
  • स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाकर उनकी ऊर्जा का देश और प्रदेश हित में उपयोग करने के लिए युवा शक्ति मिशन.
  • कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाकर किसानों की आर्थिक मजबूती.
  • आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग, किसान कल्याण योजना, उपज का समर्थन मूल्य और बोनस, बिजली खर्च बचत के लिए सोलर पंप, सिंचाई क्षमता बढ़ोतरी, दुग्ध उत्पाद से कमाई, मत्स्य पालन में सुविधाएं.
  • नारी सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक विकास एवं सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की आसान पहुंच.
  • आर्थिक स्वावलंबन के लिए एकीकृत प्रयास.
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |     मक्सी बेरछा में वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी 02 वाहन किये गये जप्त     |     आंगनवाडी केंद्रों का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन हुआ     |     DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |