बड़ा बयान: विराट ने कर दिया पाकिस्तान का पोस्टमॉर्टम, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए

साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान से मैच छीन लिया था. जबकि दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी विराट कोहली अड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पैवेलियन लौटे. विराट की पारी की पाकिस्तानी दिग्गज भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने तो ये तक कह दिया कि विराट कोहली ने पाकिस्तान का पोस्टमॉर्टम कर दिया है. इसके अलावा अपनी टीम पर भड़कते हुए बासित ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अगला मैच छोड़ देना चाहिए.

कोहली ने पाकिस्तान का पोस्टमॉर्टम कर दिया

बासित अली ने भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की टीम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो भारत-पाक मैच के बाद अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसका टाइटल दिया ‘विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम का पोस्टमॉर्टम कर दिया’.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विराट से सीखना चाहिए

बासित अली कोहली की शतकीय पारी से काफी इंप्रेस नजर आए. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीखने के लिए कहा. बासित ने बताया, पाकिस्तान में ना ही प्लेयर है और ना ही टैलेंट है और ये सच्चाई है. मैदान में अवेयरनेस नहीं है. सिंगल नहीं ले सकते हैं. उन्हें अच्छे बॉलर्स को हैंडल करना नहीं आता है. देखो सीखो कुछ विराट से. आगे उन्होंने बाबर आजम पर भड़कते हुए कहा, वो (विराट कोहली) कहता है कि मैं किंग नहीं हूं. अब बाबर ने भी उनकी नकल करके बोल दिया कि मैं किंग नहीं हूं. पहले तो बड़ा कहलवाते (अपने लोगों से बोलने के लिए कहते थे) थे अपने लोगों से. सोशल मीडिया के भी चुपचाप बैठ गए. चुपचाप मत बैठो शतक मारो. एक दो चौके मारने से कुछ नहीं होता. टीम को मत मरवाओ.

बांग्लादेश के खिलाफ छोड़ दो मैच

बासित अली ने कहा कि हम लोगों को नींद अच्छी नहीं आई. इंडिया वालों को बहुत अच्छी आई होगी. आगे उन्होंने विराट, रोहित और गिल की तारीफ करते हुए का कि उन्होंने बताया कि हमारी तेज गेंदबाजी कैसी है. और हमारा जो पावर हिटिंग का कैंप लगा है अब्दुल रज्जाक की देख रेख में हमारे जो टॉप-6 बैटर्स हैं ना इन्हें वहां भेजना चाहिए. आप बांग्लादेश वाला मैच छोड़े और उधर जाइए. आप लोगो को जरूरत है पावर हिटिंग की.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Video देखे, शाजापुर में होली के अवसर पर पेंशनर्स ने हास्य मेव जयते कार्यक्रम मनाया     |     कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |