================
शाजापुर
दिनांक 9 फरवरी को अपाक्स के प्रदेश कार्यालय तुलसी नगर भोपाल मे प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी जिसमे सर्वानुमति से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कैलाश सूर्यवंशी जो वर्तमान मे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थे को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री भुवनेश कुमार पटेल इंजीनियर द्वारा नाम प्रस्तावित किया जिसका प्रदेश के सभी जिला एवं संभाग अध्यक्ष ने एक साथ समर्थन कर निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया इस नियुक्ति पर श्री सूर्यवंशी ने माननीय बी के पटेल साहब का हृदय से आभार माना और विश्वास दिलाया की उनके द्वारा वट वृक्ष स्वरुप बनाया संगठन उनके मार्गदर्शन कार्य करूंगा और प्रदेश के हजारों कर्मचारी अधिकारियो की मांगो के निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहूँगा पूर्व पदाधिकारी श्री सी एस यादव, श्री ओमप्रकाश मालवीय श्री हरिसिंह गुर्जर श्री राजकुमार सिंह राजपूत दादा बहादुर लोधी उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री प्रभुलाल सूर्यवंशी, चंबल संभाग अध्यक्ष श्री रास्पति ओझा भोपाल संभाग अध्यक्ष श्री हीरा नन्द कुसुमरिया श्री सुरेश यादव इंदौर संभाग अध्यक्ष श्री जलील खा मुल्तानी आगर जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र टांक रतलाम अध्यक्ष धार अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पवैया सागर अध्यक्ष श्री साहू जी टीकमगढ़ अध्यक्ष श्री महेश अहिरवार सीहोर अध्यक्ष श्री किर जी शाजापुर अध्यक्ष श्री भंवर लाल सोराष्ट्रीय श्री पितालजा जी श्री नरेश आठिया व ममता सहारे पूर्व पदाधिकारी श्री मति कविता विनोदिया सु श्री कृष्णा बैरागी आदि ने प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री इंजीनियर भुवनेश कुमार पटेल का आभार माना और श्री सूर्यवंशी को बधाई शुभकामनायें दी 🌹🙏
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :