Video , कालापीपल पुलिस ने 24 घण्टें में सनसनीखेज अंधे कल्ल का किया पर्दाफाश,एसपी ने घोषित किया था 10000 का इनाम, गुजरात भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी

शाजापुर/कालापीपल।।
थाना कालापीपल में दिनांक 31.01.2025 को एक अज्ञात शव ग्राम बेहरावल में जगदीश पुर्णिया के मकान के सामने पड़ी होने की सुचना मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता से सज्ञान लेते हुए घटनास्थल मय बल के पहुंचे जहाँ अज्ञात शव को आस पास के रहवासियों से पुछताछ कर पहचान कराने की कोशिश की गयी जिस पर से अज्ञात शव मोहन पिता केबलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल के रूप में शव की पहचान की गई पुलिस ने जिस तत्परता से कार्यवाही की उसी का परिणाम है कि अल्प अवधि में अज्ञात मृतक के शय का झात चार लिया गया।
प्रेसवार्ता का वीडियो यहां देखे👇👇

अज्ञात मृतक की पहचान के पश्चात थाना कालापीपल में मृतक मोहन पिता केवलराम दार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल की मृत्यु का मर्ग क्रमांक 007/2025 धारा 194 एनएसएस का पंजीबद्ध कर अज्ञात अरोपीयों के विरुद्ध अपराध कमांक 47/2025 धारा 103 बीएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में अज्ञात सनरानीखेज हत्या के इस मामले की पतारसी एवं आरोपियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई। श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल जिला शाजापुर एंथ श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा शाजापुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगत के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुये छानबीन एवं पतारसी की कार्यवाही की गयी तथा विदेचना के दौरान घटनास्थल पर पायें गये विभिन्न भौतिक साक्ष्य की समीक्षा कर अनुसंधान के दौरान 24 घण्टे के अन्दर ही हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी राजेश पिता पर्वतसिंह पुर्निया उम्र ३० साल निवासी ग्राम बेहरावल, भीमराज उर्फ घ‌ट्टा पिता मदनलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहरावल को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया जावेगा।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे सउनि अमित नागर, प्रवार विवेक गोस्वामी, प्र०आर विशाल पटेल प्रआर रामेश्वर जाटव प्रआर शिवराज पटेल, आरक्षक बेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव, आरक्षक सुमित पटेल, आर अखिलेश चौधरी की मुख्य भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |