हाजी सै. वाजिद अली शाह के आस्ताने पर 40वे पर हुआ कव्वाली का आयोजन – रातभर पढ़े गए सुफियाना कलाम, बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन

शाजापुर। तु नहीं है मगर तेरी यादे तो हैं, मैं अकेला नहीं तु मेरे साथ है….. इस तरह के सुफियाना कलाम देर रात तक सुनाए गए। जिसे सुनने बड़ी संख्या में देर रात तक समाजजन जुटे रहे और सै. वाजिद अली शाह को याद किया।
गत दिनों सै. वाजिद अली शाह का आकस्मिक निधन हो गया था। श्री वाजिद अली शाह के नगर में कई मुरीद मौजूद हैं, जिनकी उपस्थिति में उनके 40वे पर महूपुरा स्थित आस्ताने पर कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में हिन्दू व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उनके आस्ताने पर चादर पेश की। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। इसके बाद राजगढ़ जिले से आए कव्वालों ने अपने सुफियाने अंदाज में कव्वाली पेश की। जो रात करीब 11 बजे से सुबह तक जारी रही जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी भी शामिल हुए। इस आयोजन में केवल शाजापुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर जिले से सै. वाजिद अली शाह के मुरीद इस कार्यक्रम में शामिल हुए और आस्ताने पर मत्था टेका। इस अवसर बाबा के सुपुत्र सज्जादा नशी सै. नौशाद अली, सै. अशरफ अली उर्फ बाबू भैया, युसुफ अली, शराफत अली, जफर अली, जुनैद बाबा, हाजी कमाल भाई, नसीर भाई, दाऊद भाई, आफताब भाई, हनीफ राही, अकरम बाबा, अशफाक भाई गुड्डू, युनूस भाई भुट्टो, गब्बर भाई, साबिर खान, शाहीद खान, पत्रकार फय्याज खान, जाफर खान, वकील पटेल, अनीस पटेल, रज्जाक भाई सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
बाबा ने सिखाई लोगों को जीने की राह
बाबा के नाम से प्रसिद्ध सै. वाजिद अली शाह केवल मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि हर समाज में उनके चाहने वाले मौजूद हैं। जिनका समाज में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई पीड़ित और परेशान लोगों की ज़िंदगी में खुशियां लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह एक आध्यात्मिक गुरु भी थे, उन्होंने धर्म और सामाजिक पहलुओं पर अपने अनमोल वचनों से लोगों को जीने की राह दिखाई।


0000000000000

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |