मिचेल ओवन के तूफानी शतक ने होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता BBL का खिताब

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग को नया चैंपियन मिल गया है. बीबीएल 2024-25 का फाइनल मैच डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर और होबार्ट हरीकेंस की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में होबार्ट हरीकेंस ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ होबार्ट हरीकेंस बिग बैश लीग में अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रही. बता दें, होबार्ट हरीकेंस 7 साल के बाद बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची थी, इस बार उसने कोई गलती नहीं की और खिताब के इंतजार को खत्म किया.

होबार्ट हरीकेंस बनी BBL की नई चैंपियन

होबार्ट हरीकेंस के लिए ये सीजन काफी यादगार रहा. लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट मैचों तक हर जगह उसका दबदबा रहा. लीग स्टेज में उसने 10 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और सिर्फ 2 मैच ही गंवाए थे. जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी रही. इसके बाद उसने क्वालिफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच में भी होबार्ट हरीकेंस ने अपनी फॉर्म को जारी रखा और खिताबी मुकाबले में आसान जीत हासिल की.

सिडनी थंडर ने बोर्ड पर लगाए 182 रन

होबार्ट हरीकेंस ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इस दौरान ओपनर जेसन संघा ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर भी 32 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते एक समय 200 से ज्यादा रन बनाती दिख रही सिडनी थंडर 182 पर ही रह गई. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

मिचेल ओवन ने खेली मैच विनिंग पारी

183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरीकेंस को विस्फोटक शुरुआत मिली. ओपनर मिचेल ओवन ने अपनी शतकीय पारी के दम पर इस टारगेट को काफी छोटा बना दिया. होबार्ट हरीकेंस ने शुरुआती 6 ओवर में ही बना कोई विकेट गंवाए 98 रन बना दिए और मुकाबले को एकतरफा बना दिया. मिचेल ओवन ने 48 गेंदों पर 257.14 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 11 छक्के देखने को मिले. जिसके चलते उन्होंने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |