बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;

मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. भोपाल सिटी बस में एक जेबकतरा महिला के बैग में हाथ डाल रहा था. ऐसे में ये बात महिला को पता चल गई. ऐसे में महिला ने जब कंडक्टर को बुलाया तो जेबकतरा कंडक्टर को चाकू मार कर भाग निकला.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है. रूट नंबर 306 पर चलने वाली MP 04 PA 3283 करोंद से होते हुए एम्स की ओर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक जेबकतरा महिला यात्री के पास आकर बैठ गया और धीरे से बेग में हाथ डालकर पैसे निकालने की कोशिश करने लगा.

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना

जेबकतरा जब महिला की जेब से पैसे निकाल रहा था तभी उसने देख लिया और कंडक्टर को आवाज देकर बुला लिया. कंडक्टर ने तुरंत जेब कट को पकड़ने की कोशिश की और दोनों के बीच झूमा झटकी हुई. इस दौरान जेबकतरा कंडक्टर को चाकू मार कर बस से नीचे कूद गया. घायल कंडक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कंडक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में लिखवाई गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जेबकतरा की तलाश कर रही है.

ग्वालियर स्टेशन में हुआ था ऐसा मामला

कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेशन से आया था. स्टेशन पर जेबकतरे की करतूत जब लोगों के सामने आई तो उसने पकड़े जाने पर उसने पकड़ने वाले युवक का अंगूठा ही चबा लिया. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर शातिर चोर ने एक युवक की जेबकतरा कर उसका पर्स चुरा लिया. ऐसे में युवक के साथ मौजूद शख्स ने दौड़ाकर उस जेबकतरे को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया. इसी दौरान इस खूंखार चोर ने युवक का अंगूठा दांत से चबा लिया. हालांकि बाद में युवक के सहयोगी और स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत को बचाने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने बताए उपाए, 370 पर भी कही ये बात     |     बोकारो के जंगलों में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर     |     जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित     |     बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;     |     सरकार की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट बोला- पहले CBI,पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगा     |     पूरे परिवार का किया पिंडदान, फिर बनीं महामंडलेश्वर… कहानी ममता वशिष्ठ की     |     5 हजार वाला टिकट 33 हजार में… महाकुंभ जाना हुआ महंगा; किराए कि रकम देख पकड़ लेंगे माथा     |     ईद पर नहीं आएगी सलमान खान की ‘सिकंदर’? 1800 करोड़ छापने वाली एक्ट्रेस बिगाड़ रही खेल!     |     अधिकारों के लिए लड़ना और संस्कृति की रक्षा करनी होगी: प्रो. जगमोहन सिंह,, शहीदे आज़म भगतसिंह के भांजे शाजापुर आए     |     पूज्य भगवान श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 725 वी जन्म जयंती प्राकट्य उत्सव मनाया     |