पाईपलाइन बिछाने के लिए ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरवाएं – कलेक्टर सुश्री बाफना –ने- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा
शाजापुर
—-
जल निगम एवं जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में जलप्रदाय पाईपलाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरवाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने जलनिगम द्वारा लखुन्दर एवं चीलर योजना के क्रियान्वयन के लिए 86 ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरने के निर्देश दिये। साथ ही पाईप लाइन डालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों को काटने के पहले विधिवत अनुमति प्राप्त करने एवं संबंधित विभाग के जवाबदार इंजीनियर की उपस्थिति में रोड कटिंग का काम करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लखुंदर एवं चीलर योजना के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। इसी तरह जलजीवन मिशन के तहत अहस्तांतरित योजनाओं को 15 दिन में कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। साथ ही राधिका इंटरप्राईजेस इन्दौर, मेटल इंटरप्राईजेस भोपाल तथा शॉर्प ऐजेंसी भोपाल द्वारा कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेट कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर ने नवीन स्वीकृत 26 पंचायत भवनों के कार्य शीघ्र शुरू करने तथा पंचायत भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही सुन्दर बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सीएम राईज विद्यालय बनने के बाद खाली होने वाले विद्यालयों को स्वसहायता समूहों की गतिविधियों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के लिए दिये जा सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रथम किश्त पाने के बाद 45 दिन तक कार्य शुरू नहीं होने वाले अप्रारंभ आवासों के कार्य शीघ्र शुरू कराने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को खेत तालाब बनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपलान अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनरेगा के पुराने अधूरे कार्यों की सतत समीक्षा करें और कार्य पूर्ण कराएं। जिन उपयंत्रियों के कार्य अधूरे हैं, उनके वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही विगत वर्षों के स्वीकृत कार्यों जिनकी राशि आहरित कर ली गई है, कि वसूली के लिए भी उपयंत्री प्रकरण बनाकर जिला पंचायत सीईओ को भेजें। इस अवसर पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए समूहों को लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ शाजापुर श्री राजकुमार हलदर, सीईओ जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, मोहन बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया एवं कालापीपल श्री डीआरएस राणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएल वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं उपयंत्री व सहायक यंत्रीगण उपस्थित थे।
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर