IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 जनवरी को सचिवालय परिसर में एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट में सांप मिला. सांप मिलने की घटना की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सांप को निकालने के लिए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. ऐसे में टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद सांप को कार के बोनट से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर राज्यपाल मंगू भाई पटेल विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक में शामिल होने राजभवन गए थे. ऐसे में उनके ड्राइवर ने सचिवालय भवन के पास गेट के पास कार खड़ी कर दी थी. ऐसे में जब आईएएस अधिकारी जब बैठक के बाद वापस आए तो उनके ड्राइवर ने गाड़ी में सांप देखा.

4 घंंटे कार में रहा सांप

कार में सांप देख मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. सांप दिखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट को पूरी तरह बंद कर दिया. ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अफसर रघुराज एमआर के ड्राइवर ने गाड़ी नंबर (MP 02-ZA0939) को पार्किंग में ले जाने के पहले नजदीक ही खड़ा कर दिया था. इसी दौरान एक जहरीला सांप कार की बोनट में घुस गया होगा. यह जहरीला सांप करीब 4 घंटे गाड़ी में मौजूद था. सचिवालय परिसर के आस-पास घनी झाड़ियां और खाली जगहें हैं, जिसकी वजह से सांप या अन्य वन्यजीव आसपास दिख जाते हैं. SDRF टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

कोर्ट में निकला था सांप

हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई के मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक सांप निकल आया. अदालती कार्यवाही के दौरान कोर्ट के कमरा नंबर 27 में फाइलों के बीच करीब 2 फीट लंबा सांप मिला. जानकारी के मुताबिक सांप निकलने की वजह से कुछ देर के लिए कार्यवाही भी बाधित रही और जज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP: आपका पेन रुक जाना चाहिए… कांग्रेस ने CM मोहन यादव से इन गांव के नाम बदलने की मांग की     |     2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान     |     उज्जैन: नेताजी के गोदाम से गायब हो गया 53 लाख का सरकारी चना, उन्हीं पर हो गई FIR     |     जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ उनकी महाकुंभ में एंट्री क्यों हो? स्वामी सदानंद सरस्वती ने उठाए सवाल     |     क्राइम ब्रांच के थाने में चोरी, 2 करोड़ की कार का इंजन उड़ा ले गए चोर, अधिकारियों को भनक तक नहीं?     |     IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान     |     मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शादीशुदा महिला ने बना लिया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या     |     रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा     |     कौन रख रहा था भोपाल सेंट्रल जेल पर नजर? 69 खूंखार कैदी हैं बंद, मेड इन चाइना ड्रोन ने मचाई हलचल     |     भोपाल जेल में सेंधमारी! आतंकियों की बैरक के पास मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट     |