रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार जोरो-शोरों से लगी हुई है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु के आने-जाने, खाने-पीने, रहने और अन्य सभी तरह की सुविधाओं के लिए सरकार ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रेलवे मंत्रालय ने भी महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए 40 विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारियां कर ली हैं. इन 40 ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनों में अब भी सीटें मौजूद हैं, वहीं, कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है.

13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बार के महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इन लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है. रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों का ख्याल रखते हुए 40 विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं.

मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इनमें से ज्यादा ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है. वहीं, कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ये ट्रेनें भोपाल और जबलपुर मंडल के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा. ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर DCM सौरभ कटारिया ने बताया कि प्रदेश के लाखों लोग इस बारे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे.

चलाई जा रही 40 ट्रेनें

रेल मंत्रालय की ओर चलाई जाने वाली 40 ट्रेनों में 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं. सरकार महाकुंभ में आने वाले लोगों यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा के मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. आईये जानते है कौन-कौन सी ट्रेनें लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है.

      1. 09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      2. 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (04-04 ट्रिप) चलेगी.
      3. 09017 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप)
      4. 09031 उधना-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (2-2 ट्रिप)
      5. 09032 बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      6. 07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)
      7. 09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)
      8. रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)
      9. 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (4-4 ट्रिप)
      10. 09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      11. 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      12. 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (8-8 ट्रिप)
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP: आपका पेन रुक जाना चाहिए… कांग्रेस ने CM मोहन यादव से इन गांव के नाम बदलने की मांग की     |     2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान     |     उज्जैन: नेताजी के गोदाम से गायब हो गया 53 लाख का सरकारी चना, उन्हीं पर हो गई FIR     |     जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ उनकी महाकुंभ में एंट्री क्यों हो? स्वामी सदानंद सरस्वती ने उठाए सवाल     |     क्राइम ब्रांच के थाने में चोरी, 2 करोड़ की कार का इंजन उड़ा ले गए चोर, अधिकारियों को भनक तक नहीं?     |     IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान     |     मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शादीशुदा महिला ने बना लिया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या     |     रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा     |     कौन रख रहा था भोपाल सेंट्रल जेल पर नजर? 69 खूंखार कैदी हैं बंद, मेड इन चाइना ड्रोन ने मचाई हलचल     |     भोपाल जेल में सेंधमारी! आतंकियों की बैरक के पास मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट     |