झारखड के कोडरमा जिले में प्रेमिका के भाई ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई लगा दी. आरोपी ने पहले उसे बहाने से मंदिर में बुलाया फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे नंगाकर मंदिर परिसर में घुमाया. उसकी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक की मां ने पुलिस से शिकायत की है.
मां की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी फरार हो गए. मारपीट की इस वारदात में 10-12 युवक शामिल हैं. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़ित युवक दहशत में है. उसकी मां का कहना है कि वह शर्मिंदगी की वजह से घर से नहीं निकल रहा है. घटना जिले के तलैया थाना इलाके के देवी मंडप रोड की है.
मंदिर में बुलाकर पीटा, नंगाकर घुमाया
पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे की अभय नाम के युवक ने धोखे से उसे पहले देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया. जब वह वहां पहुंचा तो मंदिर प्रांगण में अभय के साथ 10-12 लोग मौजूद थे. उन्होंने उनके बेटे को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि जब इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके बेटे को नंगा कर पूरे मंदिर प्रांगण में घुमाया. आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
पुलिस ने किए तीन आरोपी गिरफ्तार
मां की शिकायत पर तिलैया थाना पुलिस ने अभय कुमार, संजू राम उर्फ संजय राम और पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घटना में संकलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के मुताबिक, आरोपी अभय कुमार की बहन से पीड़ित युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जैसे ही इसकी जानकारी अभय को लगी, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले बहन के प्रेमी को धोखे से मिलने के बहाने मंदिर बुलाया फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
पहले भी हुई ऐसी वारदात
कोडरमा जिला की घटना से पूर्व झारखंड के साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चा पंचायत के एक गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को जूता- चप्पल का माला पहनकर ढोल नगाड़ा बजाते हुए पूरे गांव में घुमाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और कई लोगों पर कर्रवाई की थी.