देखे Video कायथा में हुई दुर्घटना मामले में परिवार ने वाहन कम्पनी पर लगाया आरोप,- कहा सुरक्षा मापदंड पर खरी नही उतरी गाड़ी, -मामला मक्सी के डॉ रवि पांडे परिवार साथ हुई सडक दुर्घटना का

शहजाद खान इन्दोर/मक्सी – कायथा में गत 8 दिसम्बर की रात्रि में हुए कार एक्सीडेंट मामले पीड़ित परिवार के वरिष्ट भाजपा नेता और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री डॉ रवि पांडे निवासी मक्सी ने इंदौर में हुई प्रेसवार्ता में महिंद्रा कम्पनी पर आरोप लगाया और कहा की कम्पनी ने जो सुरक्षा फीचर एक्स यू वी गाडी देते समय हमें बताये गये उन सुरक्षा फीचर ने एक्सीडेंट के दोरान काम ही नही किया, जेसे ड्राइवर के आलावा अन्य कोई एयर बेग के बलून नही खुले, और इंजन भी खुल कर करीब 300 फिट दूर चला गया, जिसका नतीजा ये निकला की कायथा में हुए एक्सीडेंट में मेरे दामाद दूरदर्शन के एंकर नितीश भारद्वाज, मेरे साले के लडके अटल की मोके पर मोत हो गई और मेरा बेटा मयंक पांडे, और मेरी बेटी वागीशा पांडे अत्यंत गंभीर हालत में बाम्बे हास्पिटल में भर्ती हे, जिनका उपचार चल रहा हे, इस घटना में गलती कम्पनी की सामने आ रही हे, और इस घटना की जिम्मेदार महिंद्रा कम्पनी हे,
👇 वीडियो देखें डॉ पांडे, टीआई श्री कोरी, ASI श्री लोधी ओर श्री देथलिया ने क्या कहा👇

ये हे मामला- आने वाली 14 दिसम्बर को मक्सी में भाजपा नेता डॉ रवि पांडे के परिवार में शादी हे उक्त शादी में सम्मिलित होने उनके गाजियाबाद निवासी दामाद नितीश भारद्वाज मक्सी आ रहा थे , जिसकी ट्रेन नागदा आ रही थी दामाद को नागदा लेने के लिए , गत 8 दिसम्बर को मक्सी से डॉ रवि पांडे का बेटा मयंक पांडे, उनके साले का लड़का ग्राम टूकराना निवासी अटल शर्मा नागदा गये थे वापस आते समय मक्सी उज्जैन रोड पर कायथा में उनकी एक्स यु वी 700 दूसरे वाहन जो तेज स्पीड से सामने से आ रहा उसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे मोके पर दामाद नितीश भरद्वाज और भतीजे अटल शर्मा की मोके पर मोत हो गई और बेटा मयंक और बेटी वागीशा गंभीर घायल हो गए, वहा पहुचे लोगो ने सीट बेल्ट और दरवाजे कटर से काटकर बहार निकाला

गाड़ी में हम सुरक्षित रहे इसलिए खरीदी थी एक्स यु वी 700
डॉ पांडे ने कहा की मुझे फरवरी 2024 में एक गाड़ी खरीदनी थी, मेने गाड़ी तलाश करना शुरू किया, जिसमे मेरे सामने महिंद्रा कम्पनी की एक्स यु वी 700 गाडी का आप्सन आया बताया गया की, इसमें सभी तरह के सुरक्षा उपकरण हे और सभी तरह की सुविधा से युक्त ये महिंद्रा कम्पनी की एक्स यु वी गाडी हे, इसमें एयर बेग हे, जो एक्सीडेंट के समय जान बचायेंगे, आगे बड़ा इंजन हे, गाडी की आगे से लम्बाई ज्यादा हे, व् अन्य सुविधा इस गाडी में हे इसी के चलते मेने गत फरवरी 2024 में इस उद्देश्य से एक्स यु वी गाडी खरीदी थी की भविष्य में अगर कोई घटना दुर्घटना हो तो उसमे बेठने वाले में या मेरे परिवार के लोग सुरक्षित रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ नही निकला और सडक दुर्घटना में मेरे परिवार के 2 लोगो की मोत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हे
नही खुले पुरे एयर बेग- इंजन का काफी दूर उछल जाना समझ से परे–

डॉ पांडे ने कहा की 8 दिसम्बर को कायथा में मेरी कार का एक्सीडेंट हुआ इसमें चार लोग सवार थे, मेरा बेटा मयंक गाड़ी चला रहा था, मेरे दामाद नितीश बगल में बेठे थे,पीछे बेटी वागीशा और भतीजा अटल बेठा था सभी ने एयर बेग लगा रखे थे, लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद एयर बेग नही खुले अगर एयर बेग खुल जाते तो मेरे दामाद और भतीजे की मोत नही होती और न मेरी बेटी को मल्टीपल फ्रेक्चर होते, डॉ पांडे ने कहा की गाडी का इंजन भी घटनास्थल से 300 फिट दूर उछल गया, जो समझ से परे हे आज तक किसी एक्सीडेंट में ऐसा नही देखा की इंजन गाडी से निकल कर इतनी दूर गया, डॉ पांडे ने आरोप लगते हुए कहा की हो सकता हे इंजन ढीला होने से कार अनियंत्रित हुई और दुर्घटना हो गई क्योकि सवाल ये हे की एक्सीडेंट के बाद इंजन 300 फिट दूर केसे गया,

इस मामले में एक्सीडेंट के दोरान मोके पर पहुचे कायथा टीआई राम कुमार कोरी, एएसआई माधव सिंह भदोरिया, सीताराम देथालिया ने बताया की हम सुचना मिलते ही मोके पर पहुचे सभी को गाडी से सीट बेल्ट और दरवाजे काटकर बहार निकाला केवल ड्राइवर तरफ का ही एयर बेग खुला था बाकी नही खुले, गाड़ी का इंजन भी करीब 300 फिट दूर खेत में पड़ा था जो गाडी से उछल कर वहा पंहुचा

//किसने क्या कहा//
घटना की सुचना पर हम पूरी टीम के साथ मोके पर पहुचे, बड़ी दुर्घटना थी सभी को सीट बेल्ट काटकर और कटर से दरवाजा काटकर निकाला घायलों को एम्बुलेंस से उज्जैन भेजे, गाडी का इंजन भी काफी दूर खेत में उछल गया -राम कुमार कोरी टी आई थाना कायथा

——
कायथा में हुई सडक दुर्घटना काफी गंभीर हे, इसकी जानकारी सामने आई हे की गाडी के कुछ एयर बेग बलून नही खुले और इंजन भी गाडी से अलग उछल गया ऐसी जानकारी सामने आई इस मामले में महिंद्रा कम्पनी की टेक्निकल टीम द्वारा जाँच करवाई जाएगी,एयर बेग बलून खुलने के कई सेंसर भी रहते है, फिर भी इस मामले में जांच करवाएंगे -आकाश अरोरा सेल्स जनरल मेनेजर महिंद्रा कम्पनी
——

एक्सीडेंट की सुचना मिलने पर हम तुरंत मक्सी से कायथा पहुचे यहा सभी चारो लोग गाडी में फसे थे उनके सीट बेल्ट लगे थे, हमने सभी घायलों और मृतको को कटर वाले कायथा निवासी इमरान खान से कहकर सीट बेल्ट और दरवाजे कटर से काटकर निकाले – गुड्डू पांडे सामाजिक कार्यकर्ता मक्सी प्रत्यक्ष दर्शी

—–
में सबसे पहले डॉ रवि पांडे के साथ घटना स्थल पर पंहुचा चारो गाडी में फसे हुए थे, निकालने के लिए हमने लोगो को वहा बुलाया,पहले प्रयास किया लेकिन गाडी काफी डेमेज थी सभी के सीट बेल्ट लगे होने से सब फसे थे फिर हमने कटर से सीट बेल्ट ओर दरवाजे काटे और सभी को निकाला, — नानू पंड्या मक्सी प्रत्यक्ष दर्शी

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में हादसा… आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला कर्मचारी की मौत     |     जिस कार में मिला 54 kg सोना और 9.83 करोड़ कैश, वह चेतन उर्फ चंदन ड्राइवर के नाम… यही है आरोपी सौरभ का सबसे बड़ा राजदार     |     क्या सौरभ शर्मा ने कर दिया बड़ा खेल?… इनकम टैक्स तक प्लान के तहत पहुंचाई सोने से लदी कार की सूचना     |     देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, चार लोगों की दर्दनाक मौत, पति – पत्नी और दो बच्चों की गई जान     |     टायर ब्लास्ट होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक अंडे के ठेलों से टकराया, चालक सहित दो घायल     |     चाइनीज मांझे की चपेट में आई 7 साल की बच्ची, दोनों पैर कटे, लगाने पड़े 44 टांके     |     न कोहरा-न शीतलहर… क्रिसमस के एक दिन बाद बदलेगा दिल्ली का मौसम, पहाड़ों पर कब होगी बर्फबारी?     |     दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली… जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो बच्चे     |     जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना, घर से मिली 234 किलो चांदी… वो गाड़ी-घर किसका? पूरी कहानी     |     महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में हादसा, महिला कर्मचारी का दुपट्टा आलू छिलने वाली मशीन में फंसा, मौत     |