परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयकों की बैठक संपन्न

शाजापुर
—–
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयको की आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम आंगनवाडी केंद्रो के संचालन संबंधी समीक्षा करते हुए पोषण ट्रेकर में लाभार्थी हितग्राहीयों के आधार सत्यापन करने के एवं केंद्रो पर पंजीकृत बच्चों का शतप्रतिशत वजन किया जाकर पर्यवेक्षको को सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में करते हुए सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा गया कि मंगल दिवस की गतिविधियों के दौरान स्तनपान संबंधी भ्रांतिया मिटाने के लिए नवजात बच्चों की माताओं की व उनके परिवार को गृह भेंट कर समझाईश दी जाए।

इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर ने परियोजना अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्रो पर बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत बढा़ने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिये कि पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें एवं बच्चों का नियमित वजन करवाने के साथ ही बच्चे एनआरसी में भर्ती करवाए।

इस दौरान निर्देश दिये कि हितग्राहियों के बैंक खाते आधार लिंक करवाए। साथ ही हितग्राहियों को पात्रतानुसार सेवाए संवेदनशीलता के साथ प्रदान करें, ताकि समाज के बच्चे व महिलाओं के स्वस्थ व पोषण में सुधार हो सके। बालविवाह रोकथाम के लिए निरंतर क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह पर पैनी नजर रखे, ताकि बालविवाह के कारण होने वाली कुपोषण जैसी समस्या का समाधान हो।

इस अवसर पर प्रभारी डीपीओ सुश्री नीलम चौहान, सहायक संचालक श्री ज्ञानेश खरे, परियोना अधिकारी श्री भगवती मालवीय, श्री पंकज दवे, श्री ललित दवे, श्रीमती नेहा जायसवाल, परियोना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जबलपुर में जुआ खेलने से रोका तो चाकू मार कर चार लोगों को उतार दिया मौत के घाट, दो की हालत गंभीर     |     एमपी बोर्ड 10वीं – 12वीं परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी… तो फिर कैसी होगी आंसर शीट     |     कुंभ स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत… भोपाल रोड के पास हादसा     |     कांग्रेस के मंच पर पहुंचीं कांशीराम की बहन, जीतू पटवारी नंबर बढ़ाने में जुटे     |     Maha Kumbh जाने के लिए इन दो स्टेशनों पर हंगामा… प्रयागराज एक्सप्रेस के अंदर से लगाए गेट, तो लोगों ने की पत्थरबाजी     |     ‘दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया’… दूर हुई शिकायत, IAS नेहा मारव्या को 14 साल में पहली बार मिली फील्ड पोस्टिंग     |     डॉ. मोहन यादव ने जापान में किया रोड शो, निवेशकों के साथ हुआ ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’     |     अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, शादी का आवेदन खारिज     |     शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया मामले का खुलासा     |     मां शब्द को शर्मसार कर दिया! गणेश मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़ गई     |