शाजापुर
—–
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयको की आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम आंगनवाडी केंद्रो के संचालन संबंधी समीक्षा करते हुए पोषण ट्रेकर में लाभार्थी हितग्राहीयों के आधार सत्यापन करने के एवं केंद्रो पर पंजीकृत बच्चों का शतप्रतिशत वजन किया जाकर पर्यवेक्षको को सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में करते हुए सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा गया कि मंगल दिवस की गतिविधियों के दौरान स्तनपान संबंधी भ्रांतिया मिटाने के लिए नवजात बच्चों की माताओं की व उनके परिवार को गृह भेंट कर समझाईश दी जाए।
इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर ने परियोजना अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्रो पर बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत बढा़ने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिये कि पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें एवं बच्चों का नियमित वजन करवाने के साथ ही बच्चे एनआरसी में भर्ती करवाए।
इस दौरान निर्देश दिये कि हितग्राहियों के बैंक खाते आधार लिंक करवाए। साथ ही हितग्राहियों को पात्रतानुसार सेवाए संवेदनशीलता के साथ प्रदान करें, ताकि समाज के बच्चे व महिलाओं के स्वस्थ व पोषण में सुधार हो सके। बालविवाह रोकथाम के लिए निरंतर क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह पर पैनी नजर रखे, ताकि बालविवाह के कारण होने वाली कुपोषण जैसी समस्या का समाधान हो।
इस अवसर पर प्रभारी डीपीओ सुश्री नीलम चौहान, सहायक संचालक श्री ज्ञानेश खरे, परियोना अधिकारी श्री भगवती मालवीय, श्री पंकज दवे, श्री ललित दवे, श्रीमती नेहा जायसवाल, परियोना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर