विधिक जागरूकत्ता मैराथन दौड़ को जिला न्यायालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शाजापुर
——-
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 04 से 09 नवम्बर 2024 तक विधिक सेवा सप्ताह मनाएं जाने के अनुपालन में आज 09 नवम्बर को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर प्रातः 08.00 बजे मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड जिला न्यायालय परिसर शाजापुर से प्रारम्भ होकर बापू की कुटिया के सामने से होते हुए पुनः जिला न्यायालय परिसर शाजापुर में समाप्त की गई। मैराथन दौड में समस्त न्यायाधीशगण जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायालयीन स्टॉफ एवं अन्य समस्त अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पत्रकार, पैरालीगल वालेंटियर्स, छात्र/छात्राओं आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसके उपरांत इसी क्रम में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 9 नवंबर 2024 को समापन अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं की विधिक जागरूकता प्रदर्शनी जिला न्यायालय परिसर शाजापुर में लगाई गई। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से फ्लेक्स, पम्प्लेट, पोस्टर प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा सप्ताह में हुए समस्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयीन प्रतिभागियों (छात्र/छात्राओं) द्वारा की गई निबंध, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता के पोस्टर, बेनर को भी प्रदर्शनी में सहज दृश्य चस्पा किया गया।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर श्री मुकेश रावत, श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्री धर्मेन्द्र सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीशगण श्री आदिल अहमद खान, डॉ. स्वाती चौहान, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री धीरज आर्य, श्री विवेक शर्मा अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शाजापुर, श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री इन्दर सिंह गामी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउसिंल शाजापुर, श्री यंश पुरविया, श्री शुभम उमठ न्यायालय के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Home Department of Madhya Pradesh

#MadhyaPradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |